scriptकारागृह में हड़कंप, 51 कैदी कोरोना पॉजिटिव | 51 Corona positive | Patrika News

कारागृह में हड़कंप, 51 कैदी कोरोना पॉजिटिव

locationकोटाPublished: Sep 12, 2020 06:05:02 pm

Submitted by:

Jaggo Singh Dhaker

कोटा संभाग के बूंदी जिला कारागृह को कराया सेनेटाइज, बंदियों को किया आइसोलेट।

54 corona infected found in Bhilwara

54 corona infected found in Bhilwara

कोटा. कोटा संभाग के बूंदी जिले में हिण्डोली क्षेत्र के ग्राम तालाब गांव के निकट स्थित जिला कारागृह में शनिवार को 51 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। ब्लॉक सीएमओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 10 सितंबर को जिला कारागृह में कैदियों का सैंपल लिया था। जिनकी शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में 51 पॉजिटिव मिले। इनमें से 2 कैदियों की शुक्रवार को जमानत हो गई। शनिवार को ब्लॉक सीएमओ डॉ. जगबीर सिंह, अंकित दाधीच, जेल चिकित्सक राजेश शर्मा ने जेल परिसर की व्यवस्था का जायजा लिया एवं पॉजिटिव को बैरक में आइसोलेट किया। जेल परिसर व बैंकों में सेनेटाइजर का छिड़काव करवाया गया। रोगियों को दवा दी जा रही है। चिकित्सक निगरानी कर रहे हैं। शेष कैदियों की रविवार को कोविड जांच की जाएगी। वहीं कोटा जिले में सुबह की रिपोर्ट में 49 लोगा कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इस कारण कोटा शहर में आगामी 25 सितम्बर तक कई इलाकों में कफ्र्यू लगाया है।
कोटा शहर में यहां लगा कर्फ्यू

थाना विज्ञान नगर में स्थित 1-थ-22 विज्ञान नगर, 1-ठ-7 विज्ञान नगर, 2-च-34 विज्ञान नगर, 3-एच-7 विज्ञान नगर, 3-द-27 गांधी गृह, 3-ल-7 विज्ञान नगर, 3-ज-25 विज्ञान नगर, 3-ख-21 विज्ञान नगर, बी-138 इन्द्रा कॉलोनी, 6-बी-11 विस्तार योजना और 6-ए-18 विस्तार योजना के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
थाना भीमगंजमण्डी में स्थित बालाजी टाउन खेड़ली फाटक, मंगलायतन अपार्टमेंट हाट रोड और चौपड़ा फार्म आदर्श कॉलोनी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

थाना बोरखेड़ा में स्थित बालाजी आवास देवली अरब रोड, स्वराज एन्क्लेव कॉलोनी, गोकुल कॉलोनी, वसुंधरा विहार बजरंग नगर, मोहन धाम कॉलोनी प्रताप नगर और समृद्धी नगर स्पेशल के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
थाना गुमानपुरा में स्थित रामचन्द्रपुरा छावनी, पंडित भवन छावनी, ललित किराना के सामने मोती महाराज रोड छावनी, वीर हनुमान मंदिर के पास छावनी और चौथ माता मंदिर के सामने गोरधनपुरा कोटड़ी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
थाना महावीर नगर में स्थित टीचर्स कॉलोनी, महावीर नगर विस्तार योजना, केशवपुरा सेक्टर-4 मस्जिद वाली गली, पीजी हॉस्टल न्यू मेडिकल कॉलेज, केशवपुरा सेक्टर-7 और रंगबाड़ी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो