script62 नए कोरोना संक्रमित मिले, 2 मरीजों की मौत | 62 new corona infected, 2 patients killed | Patrika News

62 नए कोरोना संक्रमित मिले, 2 मरीजों की मौत

locationकोटाPublished: Oct 24, 2020 07:50:20 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

कोटा शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में मरीज सामने आ रहे है। शनिवार को 62 नए संक्रमित मरीज मिले है। जबकि कोविड अस्पताल में दो मरीजों की मौत हुई है।
 

62 नए कोरोना संक्रमित मिले, 2 मरीजों की मौत

62 नए कोरोना संक्रमित मिले, 2 मरीजों की मौत

कोटा. शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में मरीज सामने आ रहे है। सीएमएचओ डॉ. बीएस तंवर ने बताया कि शनिवार को 62 नए संक्रमित मरीज मिले है। जबकि कोविड अस्पताल में दो मरीजों की मौत हुई है। मृतकों में स्टेशन निवासी 59 वर्षीय व सिविल लाइंस दोस्तपुरा निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग शामिल है।
मित्र के साथ कराई जांच हो गए संक्रमित

बजरंग नगर निवासी 40 वर्षीय युवक ने बताया कि वे महावीर नगर क्षेत्र में मित्र के साथ किसी परिचित के यहां गमी में बैठने गए थे। आते समय बीच रास्ते में मित्र के सिर दर्द हुआ। चिकित्सक को दिखाया। उन्होंने कोविड की जांच लिख दी। वे मित्र के साथ उन्हें भी कोविड की जांच करवाने की सलाह दे दी। ऐसे में दोनों ने जांच कराई। दोनों पॉजिटिव आ गए।
बैंक व फार्मा कम्पनी कर्मी पॉजिटिव

बारां में एक बैंक में कार्यरत कर्मचारी पॉजिटिव आया है। उसने बताया कि वह कई दिनों से बैंक नहीं जा रहा है। घर पर ही था, लेकिन पॉजिटिव हो गया। महावीर नगर तृतीय निवासी एक 35 वर्षीय युवक ने बताया कि वह मथुरा गए थे। लौटे तो तबीयत खराब हो गई। जांच कराई तो पॉजिटिव आ गए। वे फार्मो कम्पनी में कार्यरत है।
सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल आए पॉजिटिव

कनवास स्थित एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल कोरोना पॉजिटिव आए है। चित्रगुप्त कॉलोनी निवासी 49 वर्षीय प्रिंसिपल ने बताया कि पहले उनकी पत्नी को बुखार आया था। उसके बाद उन्हें बुखार आया। दोनों ने जांच कराई। जिसमें दोनों पॉजिटिव आए। वहीं, केशवपुरा चौराहा निवासी बीटेक स्टूडेंट व उनका भाई दूसरी बार पॉजिटिव आए है। भीतरिया कुंड शिवपुरा निवासी एक दंपत्ति कोरोना पॉजिटिव आए है। रेलवे कॉलोनी निवासी एक बुजुर्ग पॉजिटिव आए है। वे रेलवे से सेवानिवृत्त है।

ट्रेंडिंग वीडियो