script693 नए संक्रमित मिले, 4 मरीजों की मौत | 693 newly infected, 4 patients died | Patrika News

693 नए संक्रमित मिले, 4 मरीजों की मौत

locationकोटाPublished: May 06, 2021 09:26:10 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है

693 नए संक्रमित मिले, 4 मरीजों की मौत

693 नए संक्रमित मिले, 4 मरीजों की मौत

कोटा. कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। इससे नए संक्रमित मरीज मिलते जा रहे हैं। रोजाना मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। इससे चिंता बढ़ती जा रही है। अस्पतालों में बेड्स नहीं हैं। मरीजों के लिए जीवनरक्षक दवाइयां नहीं है। हालांकि ऑक्सीजन की कमी बनी हुई थी, लेकिन टैंक आने से उखड़ती सांसों को जीवनदान मिल सकेगा। मरीज रिकवर्ड होने से एक्टिव केस की संख्या में कमी आती जा रही है। सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को 693 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। 4 कोविड मरीजों की मौत हुई है, जबकि कोविड अस्पताल में 21 मरीजों की मौत हुई है।

तीन डॉक्टर्स पॉजिटिव मिले
शहर से लेकर गांव तक संक्रमण फैल चुका है। इसके चलते गांवों से भी लोग पॉजिटिव मिल रहे हैं। शहर में तीन डॉक्टर्स पॉजिटिव मिले हैं। नयापुरा पुराने बस स्टैण्ड से 33 जने, संजय नगर बस स्टैण्ड, स्टेशन व बोरखेड़ा क्षेत्र से काफी तादात में पॉजिटिव मिले हैं। गांवों में आईसीआईसी बैंक कनवास से एक जना, सीमल्या, दीगोद, मोरपा से एक-एक जना व अरण्डखेड़ा पीएचसी से एक महिला डॉक्टर पॉजिटिव मिले है।
अस्पताल फुल

कोविड अस्पताल में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। 650 बेड के इस अस्पताल में वर्तमान में 594 मरीज भर्ती है। 539 ऑक्सीजन पर है। 257 पॉजिटिव मरीज है। 139 मरीज आईसीयू में है। वेन्टिलेटर पर 1 मरीज है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो