scriptतबलीगी जमात कार्यक्रम से कोटा लौटे लोग आइसोलेट, चार एमबीएस में भर्ती | 7 returned kota from tablighi jamaat, isolated | Patrika News

तबलीगी जमात कार्यक्रम से कोटा लौटे लोग आइसोलेट, चार एमबीएस में भर्ती

locationकोटाPublished: Apr 02, 2020 12:58:56 am

Submitted by:

Jaggo Singh Dhaker

पुलिस व प्रशासन ने करवाई स्क्रीनिंग, मस्जिदों समेत अन्य स्थानों पर रह रहे थे जमाती, प्रशासन ने सभी को कराया आइसोलेटेड

tb_1.png
कोटा. जिले में मस्जिदों समेत कई स्थानों पर मिले जमातियों के बाहर से आए होने के कारण कोरोना के संदेह को देखते हुए प्रशासन व पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों में रह रहे 32 जमातियों को स्क्रीनिंग कर उन्हें आइसोलेटेड किया है। इनमें से चार जनों में एमबीएस अस्पताल में भर्ती किया है। अन्य को घरों में आइसोलेट किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि निजामुद्दीन में मस्जिद से मिले कोरोना संदिग्धों के बाद जमातियों के वहां से रवाना होने का सिलसिला शुरू हो गया था। बुधवार को कोटा समेत जिले में 32 जमातियों के मस्जिद व अन्य स्थानों पर रहने की सूचना मिली।
सीबीएसई : आठवीं तक सभी बच्चे होंगे प्रमोट

इस पर पुलिस व चिकित्सा विभाग ने मौके पर पहुंचकर सभी 32 जनों की स्क्रीनिंग की। इसमें भीमगंजमंडी क्षेत्र में तेल घर मस्जिद में 10, भीमगंजमंडी इलाके में अन्य स्थानों पर 3, बोरखेड़ा में एक, कोटा ग्रामीण में 3 जमातियों के पहुंचने की सूचना मिली। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दादाबाड़ी थाना क्षेत्र के बालाकुंड मस्जिद में भी जमातियों के ठहरे होने की सूचना मिली। इस पर पुलिस और चिकित्सा टीम वहां पहुंची तथा बाहर से आए सभी 15 जमातियों की स्क्रीनिंग की। फिलहाल किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं। फिलहाल सभी 32 लोगों को आइसोलेटेड कर दिया है।
मंडल रेल चिकित्सालय बन रहा वॉर रूम, कोटा में 12 यात्री डिब्बों को बनाया आइसोलेट वार्ड


बाहर से जमातियों के आने की सूचना मिली थी। इस पर सभी की
स्क्रीनिंग करवाई गई।

दिलीपकुमार सैनी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कोटा सिटी

बाहर से आने वाले जमातियों की सूचना मिलने पर सभी की स्क्रीनिंग कर ली गई है। फिलहाल जांच जारी है।-भूपेंद्र सिंह तंवर,सीएमएचओ, कोटा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो