बैंक में रुपए जमा कराने आए युवक से 70 हजार की ठगी
ठगी करने वाले युवक बहुत ही शातिर थे, जो बातों में उलझाकर ठगी कर फरार हो गए

कोटा. गुमानपुरा थाना क्षेत्र में एक युवक से बुधवार को 70 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। ठगी करने वाले युवक बहुत ही शातिर थे, जो बातों में उलझाकर ठगी कर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीआई मनोज सिकरवार ने बताया कि नयापुरा में माहेश्वरी मशीन में काम करने वाले कर्मचारी जोगेन्द्र कुमार कोटड़ी रोड पर एचडीएफसी बैंक में 70 हजार रुपए जमा करवाने आया था। वह राशि जमा कराने के लिए बैंक में कतार में खड़ा था। इसी दौरान दो युवक आए और उसे बातों में उलझाकर ठगी कर ली। ठगों ने जोगेन्द्रसिंह को दो पैकिट देते हुए कहा इसमें चार लाख रुपए है। वह बैंक में जमा कराने उनका नम्बर बाद में आएगा, यह पैकेट पकड़ लो और उसका बैग आरोपियों ने अपने पास ले लिया। किसी बहाने दोनों आरोपी बैंक से 70 हजार रुपए लेकर रफूचक्कर हो गए। जोगेन्द्रसिंह ने जब पैसे जमा कराने के लिए पैकेट खोला तो उसमे कागज भरे हुए थे। सीआई ने बताया कि जोगेन्द्रसिंह ने अपने मालिक को बैंक से लूट होने की फोन पर सूचना दी। वह मौके पर पहुंचे और जोगेन्द्र को लेकर थाने पहुृंचे। सीआई ने बताया कि उसने लूट की जो कहानी बताई है, उस पर संदेह होने पर बैंक जाकर सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे, उसमें लूट की स्थिति नजर नहीं आई। कड़ाई से पूछताछ में उसने कहा कि लालच में ठगी का शिकार हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अब पाइए अपने शहर ( Kota News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज