script790 किराना, फल-सब्जी व दूध विक्रेता करेंगे होम डिलीवरी | 790 grocery, fruit, vegetable and milk vendors to do home delivery | Patrika News

790 किराना, फल-सब्जी व दूध विक्रेता करेंगे होम डिलीवरी

locationकोटाPublished: Apr 20, 2021 10:13:25 pm

– शहर पुलिस ने वार्डवार तैयार की दुकानदारों की सूची

790 किराना, फल-सब्जी व दूध विक्रेता करेंगे होम डिलीवरी

790 किराना, फल-सब्जी व दूध विक्रेता करेंगे होम डिलीवरी

कोटा. शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते पुलिस ने आमजन की सुविधा के लिए थाना क्षेत्रों में वार्डवार किराना, फल-सब्जी व दूध विक्रेताओं की ओर से होम डिलीवरी करने वालों की सूची तैयार की है, जो लोगों को आइटमों की घर-घर सप्लाई करेंगे। शहर पुलिस अधीक्षक विकास पाठक ने बताया कि 322 किराना दुकानदार, 159 मेडिकल स्टोर, 197 फल-सब्जी एवं 112 दूध विक्रेताओं के नाम, वार्ड का नाम एवं मोबाइल नम्बर अंकित गए हैं। लोग अपने पास के विक्रेताओं से सम्पर्क कर घर पर सामग्री मंगवा सकते हैं। राज्य सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों की पूर्ण पालना करें तथा अति आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से निकलें। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें, अनावश्यक यात्राएं नहीं करें, ताकि बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोका जा सके।
9449 लोगों पर लगाया जुर्माना

शहर पुलिस की ओर से कोविड गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ निरंतर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। एक से 19 अप्रेल तक सामाजिक दूरी बनाकर नहीं रखने वाले कुल 9449 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई कर 9 लाख 44 हजार 900 रुपए का जुर्माना, बिना मास्क घूमते पाए जाने वाले कुल 1304 लोगों पर कार्रवाई कर 6 लाख 52 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। 1275 वाहनों को 207 एमवी एक्ट में जब्त किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो