scriptराजस्थान में कोरोना से 800 मौतें, कोटा में 56 ने दम तोड़ा | 800 deaths due to corona in Rajasthan, 56 died in Kota | Patrika News

राजस्थान में कोरोना से 800 मौतें, कोटा में 56 ने दम तोड़ा

locationकोटाPublished: Aug 10, 2020 11:17:59 pm

Submitted by:

Jaggo Singh Dhaker

कोटा में एक दिन में 10 अगस्त को 292 नए कोरोना संक्रमित रोगी पाए गए। इस कारण आगामी सप्ताह चार दिन तक लॉकडाउन रखने का निर्णय लिया गया है। रेलवे और ईएसआई अस्पताल की सेवाएं भी अधिग्रहण की जाएंगी।

corona_new1.jpg

कोटा में 56 ने दम तोड़ा

कोटा. राजस्थान में अब तक 53 हजार 670 कोरोना संक्रमित सामने आ चुके हैं। इनमें से 13 हजार 810 अभी कोरोना से संघर्ष कर रहे हैं। वहीं 800 लोगों की मौत हो चुकी है। बड़े शहरों की बात करें तो जयपुर में 219, जोधपुर में 87, भरतपुर में 57, अजमेर में 55 और कोटा जिले में 56 मौतें हो चुकी हैं। कोटा जिले में लगातार कोरोना कोहराम मचा रहा है। अगस्त में रेकॉर्ड तोड़ कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। कोटा में 10 अगस्त 2020 को 292 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हंै। एक जने की मौत भी हो गई है। कोटा जिले में अब तक कुल आंकड़ा 3068 पर पहुंच चुका है। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि सुबह आई रिपोर्ट में 204 कोरोना पॉजिटिव, दोपहर में 39 व शाम को 20 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। विज्ञान नगर निवासी 69 वर्षीय पुरुष की कोरोना ने मौत हो गई। उन्हें 7 अगस्त को नए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार को सुबह करीब 3.30 बजे उनकी मौत हो गई। उन्हें हाई बीपी और अस्थमा की शिकायत थी। कोविड-19 में दिन-रात लगे कोरोना वॉरियर्स लगातार संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। पहले सीएमएचओ कार्यालय, रामपुरा जिला अस्पताल, एमबीएस अस्पताल व जेके लोन अस्पताल से चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव सामने आ चुके हैं। अब मेडिकल कॉलेज में अस्पताल अधीक्षक के बाद ऑर्थोपेडिक चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव आए है। कोरोना संक्रमण का असर ग्रामीण पुलिस लाइन में देखने को मिल रहा। यहां 6 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित मिले। 16, 33, 35, 36 व 45 वर्षीय पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इससे पहले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण भी कोरोना पॉजिटिव मिले थे, जो होम क्वारेंटाइन में चल रहे है। बोरखेड़ा निवासी 30 वर्षीय पुलिस कर्मी कुन्हाड़ी थाने में तैनात है। वह भी पॉजिटिव मिला। आरएसी कैंपस सांगोद में भी कोरोना पॉजिटिव मिले है।कोटा सेंट्रल जेल में लगातार कोरोना पॉजिटिव आ रहे है। सोमवार की रिपोर्ट में 8 पॉजिटिव सेंट्रल जेल से सामने आए है। जेल से 80 से अधिक कैदी व स्टाफ पॉजिटिव मिल चुके है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो