scriptनगर विकास न्यास की योजनाओं में 825 आवेदकों को मिले भूखंड | 825 applicants got plots in the plans of the Urban Development Trust | Patrika News

नगर विकास न्यास की योजनाओं में 825 आवेदकों को मिले भूखंड

locationकोटाPublished: Oct 22, 2021 11:11:57 pm

Submitted by:

Jaggo Singh Dhaker

चार आवासीय योजनाओं में उपलब्ध 825 भूखंडों के लिए 1435 आवेदन प्राप्त हुए थे। इन योजनाओं में से बसंत बिहार आवासीय योजना लगभग 35 वर्ष पुरानी है। इन योजनाओं में भूखंड की संपूर्ण राशि 45 दिन में जमा कराए जाने पर 4 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

uit.jpg
कोटा. नगर विकास न्यास की ओर से कोटा शहर में नई आवासीय योजना विकसित की जा रही हैं। इनके लिए अगस्त माह में आवेदन मांगे थे, इनमें से शुक्रवार को चार योजनाओं की लॉटरी निकाली गई। इनमें सावित्री बाई फुले आवासीय योजना, दौलतगंज नगर आवासीय योजना, बसंत विहार और उम्मेदगंज आवासीय योजना शामिल है। न्यास सचिव राजेश जोशी ने बताया कि नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल की पहल पर जरूरतमंद लोगों को सस्ती दर आवास उपलब्ध कराने की दिशा में न्यास की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। आवासीय योजना में उपलब्ध 825 भूखंडों के लिए 1435 आवेदन प्राप्त हुए थे। इन योजनाओं में से बसंत बिहार आवासीय योजना लगभग 35 वर्ष पुरानी है। लॉटरी के दौरान उप सचिव चंदन दुबे, मुख्य लेखाधिकारी टी.पी. मीना, राजस्व सलाहकार परमानंद गोयल, उप नगर नियोजक धनेश रुणवाल, वरिष्ठ विधि अधिकारी वीरेंद्र सिंह यादव सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
एक मुश्त राशि पर मिलेगी छूट
इन योजनाओं में भूखंड की संपूर्ण राशि 45 दिन में जमा कराए जाने पर 4 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। पूरा भुगतान 240 दिनों में किए जाने की सुविधा है। कुल राशि का 15 प्रतिशत 30 दिन में और 35 प्रतिशत राशि का भुगतान 120 दिन में करना होगा। पूर्व में आवास या भूखंड धारकों को भी इन योजनाओं में आवेदन करने का अवसर दिया गया था। इन सभी योजनाओं में सड़क, पानी, सीवरेज, बिजली और पार्क सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
किस योजना में कितने भूखंड
57 सावित्री बाई फुले आवासीय योजना
47 दौलतगंज नगर आवासीय योजना
64 बसंत विहार
750 उम्मेदगंज आवासीय योजना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो