scriptएलडीसी व शिक्षक मिलकर चला रहे मुन्नाभाइयों की गैंग, पांच और आरोपी पकड़े | 9 accused caught so far in the Patwar recruitment case in Kota | Patrika News

एलडीसी व शिक्षक मिलकर चला रहे मुन्नाभाइयों की गैंग, पांच और आरोपी पकड़े

locationकोटाPublished: Oct 24, 2021 10:44:35 pm

Submitted by:

Haboo Lal Sharma

पटवार भर्ती परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थियों को बिठाकर पास कराने का झांसा देने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने रविवार को गैंग के सरगना एलडीसी सेटलमेंट कार्यालय कोटा के एलडीसी व बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना में द्वितीय श्रेणी अध्यापक समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

 पटवार भर्ती मामले में पकड़े 5 आरोपी

एलडीसी व शिक्षक मिलकर चला रहे मुन्नाभाइयों की गैंग, पांच और आरोपी पकड़े

कोटा. पटवार भर्ती परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थियों को बिठाकर पास कराने का झांसा देने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने रविवार को गैंग के सरगना एलडीसी सेटलमेंट कार्यालय कोटा के एलडीसी व बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना में द्वितीय श्रेणी अध्यापक समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी डॉ. विकास पाठक ने बताया कि गैंग का सरगना कोटा बोरखेड़ा स्थित स्वराज एनक्लेव निवासी व सेंटलमेंट कार्यालय कोटा में एलडीसी पद पर कार्यरत हनुमान मीणा व बाड़मेर जिले के मानकी निवासी व धोरीमन्ना बाडमेर में द्वितीय श्रेणी अध्यापक मोहनलाल विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आपस में दोस्त है और दोनों मिलकर प्रतियोगी परीक्षाओं में फर्जी अभ्यार्थी बिठाकर चयन करवाने का गिरोह का संचालन कर रहे थे।
यह भी पढ़ें
वृद्धा से लूट मामले में इनामी आरोपी गिरफ्तार

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हनुमान मीणा का भाई जितेन्द्र व मोहनलाल विश्नोई के साथी अशोक विश्नोई, बाबूलाल विश्नोई, नरेश विश्नोई व सुरेश विश्नोई उनका सहयोग करते हैं। चयन कराने के बदले अभ्यर्थियों से मोटी रकम वसूल करते हैं।
तलाशते हैं मोटी रकम देने वाले
हनुमान मीणा अपने सहयोगियों की मदद से ऐसे अभ्यर्थियों की तलाश करते है जो प्रतियोगी परीक्षा में चयन के लिए मोटी राशि देने को तैयार हो। मोहनलाल विश्नोई फर्जी अभ्यर्थियों की तलाश करता है, जो कमजोर अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देकर उसका चयन करवा सके। इसके बाद मूल अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र के फोटो में छेड़छाड़ कर फर्जी अभ्यर्थी से मिलान करवाते है तथा उनके फर्जी पहचान पत्र तैयार कर उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं में बिठाया जाता है।
यह भी पढ़ें
चौथी मंजिल से शोरूम में घुसे, 4 लाख की नकदी चुराई

ये पकड़े

डीएसटी टीम प्रभारी निरीक्षक नीरज गुप्ता बताया कि गिरोह के सरगना टोंक जिले के अलीगढ़ निवासी व हाल एलडीसी सेटलमेंट ऑफिस कोटा हनुमान मीणा, बाड़मेर जिले के मानकी निवासी द्वितीय श्रेणी अध्यापक मोहनलाल विश्नोई, जालौर जिले के चिमडा निवासी अशोक विश्नोई, बाड़मेर जिले जिले के सोमारड़ी निवासी तृतीय श्रेणी अध्यापक बाबूलाल तथा टोक जिले के अलीगढ़ निवासी जितेन्द्र मीणा को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें
कोटा डेयरी पर बरपा हंगामा, पुलिस से झड़प

एक दिन पहले पकड़े थे चार आरोपी
पुलिस ने पटवार भर्ती परीक्षा के पहले दिन शनिवार को आरकेपुरम थाना क्षेत्र के एक परीक्षा केन्द्र में डमी अभ्यर्थी जालौर जिले के चितलवाना निवासी नरेश विश्नाई और उद्योग नगर थाना क्षेत्र के परीक्षा केन्द्र से झाड़ौली वामनवास निवासी गौरव मीणा को गिरफ्तार किया। कोतवाली क्षेत्र के परीक्षा केन्द्र से डमी अभ्यर्थी निवासी सुरेश विश्नोई व मूल अभ्यर्थी अलीगढ़ निवासी अनुराग मीणा को गिरफ्तार किया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो