scriptनौ वर्षीय बालिका का अपहरण कर बेचा | 9 year girl kidnapped and sold | Patrika News
कोटा

नौ वर्षीय बालिका का अपहरण कर बेचा

पुलिस ने किए दो दम्पती गिरफ्तार-सात माह से लापता बालिका अन्ता क्षेत्र में मिली
 

कोटाJul 22, 2018 / 08:21 pm

shailendra tiwari

kota news

नौ वर्षीय बालिका का अपहरण कर बेचा

अन्ता. सात माह पूर्व सवाईमाधोपुर से अपहृत हुई एक नौ वर्षीय बालिका को बरामद कर पुलिस ने दो महिलाओं सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य अपहरणकर्ता की तलाश की जा रही है। अपहृत बालिका तीन दिन पूर्व पचेलकला गांव के पास दायी मुख्य नहर की पुलिया पर रोती हुई मिली थी। पूजा ने पुलिस को बताया कि उसे अपहरण करने के बाद ट्रेन से अन्ता लाया गया। थानाप्रभारी रामानंद यादव के अनुसार सवाईमाधोपुर निवासी भोला राणा की पुत्री पूजा को सात माह पहले किसी ने अगवा कर लिया था। जिसका मामला सवाई माधोपुर के थाने में दर्ज है।
२० हजार देकर खरीदा
पकड़े गए आरोपी भोज्याखेड़ी निवासी पप्पू कालबेलिया ने पुलिस को बताया कि कवाई निवासी एक युवक ने 20 हजार रुपए लेकर उसे बालिका संभलाई थी। पप्पू पचेल में हाली का काम करता है। तीन दिन पूर्व मौका पाकर बालिका पप्पू के चंगुल से भाग निकली। जिसे अकेला रोता देख ग्रामीणों ने संभाला एवं पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद इसके परिजनों को यहां बुलाया गया। इस प्रकरण में पप्पू कालबेलिया, उसके ***** रामबिलास सहित इन दोनों की पत्नियां, जो आपस में सगी बहनेें हैं, को गिरफ्तार कर सवाई माधोपुर पुलिस को सौंपा गया है। वहीं बालिका को उसे माता पिता के सुपुर्द कर दिया गया। नौ माह बाद अपनी पुत्री से गले मिलकर माता-पिता की आखों से अश्रुधार निकल पड़ी। थानाधिकारी यादव ने बताया कि अपहरण के बाद बालिका को बेचने वाले कवाई निवासी भोला उर्फ लंगड़ा की तलाश की जा रही है।

कुंड में डुबने से युवक की मौत

नाहरगढ़. निकटवर्ती कपिलधारा धार्मिक पर्यटनस्थल पर रविवार को झालावाड़ जिले के आए एक युवक की झरने के नीचे कुंड में डुबने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि झालावाड़ जिले के मनोहरथाना के पास के गांव लाडपुरिया गांव निवासी रामचंद्र लोधा (३०) निजी बीएड कॉलेज के स्टाफ के साथ सहायक के रूप में पिकनिक पर आया था। रामचंद्र झरने में नहा रहा था कि पानी का बहाव तेज होने से उसका पैर फिसल गया और वह बहता हुआ नीचे कुंड में जा गिरा। लोगों ने उसे बचाने का प्रयास भी किया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद मौके पर मौजूद नाहरगढ़ निवासी पंकज नागर ने शव को बाहर निकाला।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो