scriptबदमाशों ने आधी रात मचाया तांडव, आधा दर्जन गाड़ियों के शीशे फोड़े | A dozen car glass boils in Kota at night | Patrika News
कोटा

बदमाशों ने आधी रात मचाया तांडव, आधा दर्जन गाड़ियों के शीशे फोड़े

केशवपुरा क्षेत्र में असामाजिक तत्वों का आतंक, ऑटो रिक्शे के शीशे फोड़े
 

कोटाFeb 28, 2020 / 03:27 pm

Suraksha Rajora

बदमाशों ने आधी रात मचाया तांडव, आधा दर्जन गाड़ियों के शीशे फोड़े

बदमाशों ने आधी रात मचाया तांडव, आधा दर्जन गाड़ियों के शीशे फोड़े

कोटा . शहर में शरारती तत्व बेखोफ होकर दहशत का माहौल बना रहे है। और पुलिस प्रशासन ऐसे तत्वों के खिलाफ कोई प्रभावी कार्रवाई करने में अभी तक नाकाम साबित हुआ है। भारतीय जनता पार्टी कोटा देहात के जिला उपाध्यक्ष ललित किशोर शर्मा ने पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए बताया कि उनकी निसान माइक्रा कार नंबर RJ20 CD 6209 घर जो कि मकान नंबर 455,केशवपुरा सेक्टर-7 में है, के बाहर खड़ी थी।
मंत्री के सामने न नज़र आए कहीं अतिक्रमण ! सड़कों पर दौड़ा निगम का दस्ता, यातायात में बाधित अतिक्रमण हटाया

27 फरवरी की रात को असामाजिक तत्व कार के शीशे फोड़ गए। कार पर लोहे की रॉड से हमला किया गया। सुबह आसपास जानकारी करने पर पता चला कि आसपास के क्षेत्र में करीब आधा दर्जन कार और एक ऑटो रिक्शे में तोड़फोड़ की गई।
तुरंत निपटा लें बैंक के काम ,6 दिन तक बंद रहेंगे बैंक

मोहल्ले में रहनेवाले सभी लोगो की गाड़ियां रात को घरो के सामने सड़क पर ही खड़ी रहती है। पुलिस थाना महावीर नगर को पूरे मामले की लिखित में शिकायत दी गयी है। और तोड़फोड़ के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है। साथ ही क्षेत्र में प्रभावी रात्रि पुलिस गश्त की व्यवस्था करने की मांग की है।

Home / Kota / बदमाशों ने आधी रात मचाया तांडव, आधा दर्जन गाड़ियों के शीशे फोड़े

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो