scriptचलती ट्रेन में आग लगी, घबराए यात्री | A fire broke out in the running train | Patrika News

चलती ट्रेन में आग लगी, घबराए यात्री

locationकोटाPublished: Mar 03, 2021 08:35:01 pm

Submitted by:

Jaggo Singh Dhaker

बिलासपुर-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन के एसी कोच के ब्रेक जाम होने के कारण कोच के निचले हिस्से से धुआं और लपट उठने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। सूचना पर चालक दल ने ट्रेन को मोड़क स्टेशन पर रोक दिया। यहां अग्निशमन यंत्रों से आग को बुझाया गया।

t.jpg

रेलवे कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्रों की सहायता से ट्रेन के पहियों पर लगी आग पर काबू पाया।

कोटा. दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर बुधवार को शाम करीब 4 बजे बिलासपुर-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन के एसी कोच के ब्रेक जाम होने के कारण कोच के निचले हिस्से से धुआं और लपट उठने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। सूचना पर चालक दल ने ट्रेन को मोड़क स्टेशन पर रोक दिया। यहां अग्निशमन यंत्रों से आग को बुझाया गया। ब्रेक में आई तकनीकी खराबी को दुरुस्त कर ट्रेन को रवाना किया। इस दौरान ट्रेन लगभग पन्द्रह मिनट खड़ी रही। घटनाक्रम के अनुसार बिलासपुर-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन के एसी कोच से रामगंजमंडी व मोड़क के बीच ब्रेक जाम होने से पहियों से धुआं उठते देख यात्रियों में हड़कम्प मच गया और घटना की जानकारी कोच कंडक्टर को दी। आनन-फानन में ट्रेन को मोड़क स्टेशन रोका गया। जहां रेलवे कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्रों की सहायता से ट्रेन के पहियों पर लगी आग पर काबू पाया। बाद में तकनीकी कर्मचारियों ने ब्रेक में आई खराबी को दुरुस्त कर ट्रेन को आगे के लिए रवाना कराया। समय रहते घटना की जानकारी मिलने से कोच में आग नहीं लगी। जिससे बड़ा हादसा टल गया। ब्रेक जाम होने से पहले रामगंजमंडी के पास चेन पुलिंग करके टे्रन को रोका था, इसके बाद इस कोच का ब्रेक रिलीज नहीं हुआ और जाम होने से धुआं उठने लगा। जिस कोच के नीचे आग लगी उसके यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो