चलती ट्रेन में आग लगी, घबराए यात्री
बिलासपुर-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन के एसी कोच के ब्रेक जाम होने के कारण कोच के निचले हिस्से से धुआं और लपट उठने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। सूचना पर चालक दल ने ट्रेन को मोड़क स्टेशन पर रोक दिया। यहां अग्निशमन यंत्रों से आग को बुझाया गया।

कोटा. दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर बुधवार को शाम करीब 4 बजे बिलासपुर-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन के एसी कोच के ब्रेक जाम होने के कारण कोच के निचले हिस्से से धुआं और लपट उठने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। सूचना पर चालक दल ने ट्रेन को मोड़क स्टेशन पर रोक दिया। यहां अग्निशमन यंत्रों से आग को बुझाया गया। ब्रेक में आई तकनीकी खराबी को दुरुस्त कर ट्रेन को रवाना किया। इस दौरान ट्रेन लगभग पन्द्रह मिनट खड़ी रही। घटनाक्रम के अनुसार बिलासपुर-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन के एसी कोच से रामगंजमंडी व मोड़क के बीच ब्रेक जाम होने से पहियों से धुआं उठते देख यात्रियों में हड़कम्प मच गया और घटना की जानकारी कोच कंडक्टर को दी। आनन-फानन में ट्रेन को मोड़क स्टेशन रोका गया। जहां रेलवे कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्रों की सहायता से ट्रेन के पहियों पर लगी आग पर काबू पाया। बाद में तकनीकी कर्मचारियों ने ब्रेक में आई खराबी को दुरुस्त कर ट्रेन को आगे के लिए रवाना कराया। समय रहते घटना की जानकारी मिलने से कोच में आग नहीं लगी। जिससे बड़ा हादसा टल गया। ब्रेक जाम होने से पहले रामगंजमंडी के पास चेन पुलिंग करके टे्रन को रोका था, इसके बाद इस कोच का ब्रेक रिलीज नहीं हुआ और जाम होने से धुआं उठने लगा। जिस कोच के नीचे आग लगी उसके यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट किया गया।
अब पाइए अपने शहर ( Kota News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज