scriptबाबूजी आपका कार्ड मशीन में अटक गया है, यह कहकर लगाई 52 हजार की चपत | a man cheat Retired bank manager by 52 thousand at ATM | Patrika News

बाबूजी आपका कार्ड मशीन में अटक गया है, यह कहकर लगाई 52 हजार की चपत

locationकोटाPublished: Oct 14, 2019 07:42:27 pm

Submitted by:

Deepak Sharma

रिटायर्ड बैंक मैनेजर को लगाई 52 हजार की चपत, युवक के खिलाफ मामला दर्ज

a man cheat Retired bank manager by 52 thousand at ATM

a man cheat Retired bank manager by 52 thousand at ATM

कोटा . बूंदी जिले के इंद्रगढ़ कस्बे के एसबीआई बैंक के atm fraud case एटीएम से रुपए निकलवाने गए एक रिटायर्ड बैंक मैनेजर के साथ युवक ने ठगी कर 52 हजार रुपए उड़ा लिए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रिटायर्ड बैंक मैनेजर कमलेश कुमार जैन रविवार शाम को एटीएम से रुपए निकलवाने गए थे। उन्होंने एटीएम कार्ड मशीन में डाला और पिन डाल किए। प्रोसेस के चलते कार्ड बाहर नहीं निकला। इसी दौरान वहां मौजूद एक युवक ने उनसे कहा कि बाबूजी आपका कार्ड मशीन में अटक गया है। अब आपका कार्ड सोमवार को मिलेगा। अब यह इसमें लॉक हो चुका है। मैं बैंक कर्मचारी हूं और मुझे जल्दी घर जाना है। मुझे रकम निकालनी है।
इसके बाद रिटायर्ड बैंक मैनेजर कार्ड को एटीएम में छोड़कर चले गए। बाद में युवक ने कार्ड बाहर निकाल दूसरे एटीएम से 52 हजार रुपए निकाल लिए। रुपए निकालने का मैसेज देख पीडि़त ने बैंक के टोल फ्री नंबर पर फ ोन कर डेबिट कार्ड को लॉक करवाया। बाद में पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया।
पुलिस ने एटीएम कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज निकलवाई है। फुटेज आधार पर ठग की तलाश की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो