scriptयहां चलती है गरीब बच्चों की अनूठी पाठशाला, 2 बच्चों से हुई थी शुरूआत, आज 15 से अधिक | Patrika News
कोटा

यहां चलती है गरीब बच्चों की अनूठी पाठशाला, 2 बच्चों से हुई थी शुरूआत, आज 15 से अधिक

ठिठुरती सर्दी में छोटे बच्चे सुबह जल्दी तैयार होकर स्कूल जाने से घबराते हैं, लेकिन गणेश उद्यान के हरे-भरे मैदान में चल रही एक अनूठी कक्षा में गरीब मजदूरों के बच्चे रोज मन लगाकर पढ़ाई कर रहे हैं। एक निजी स्कूल से सेवानिवृत्त शिक्षिका प्रवीण चौधरी रोज सुबह 7 बजे इन बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाने के लिए गणेश उद्यान पहुंचती है। देखते ही देखते सभी बच्चे तैयार होकर किताबें व कॉपी लेकर खुली कक्षा में आकर बैठ जाते हैं।

कोटाDec 12, 2023 / 06:31 pm

Abhishek Gupta

7 months ago

Hindi News / Videos / Kota / यहां चलती है गरीब बच्चों की अनूठी पाठशाला, 2 बच्चों से हुई थी शुरूआत, आज 15 से अधिक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.