scriptप्रेमप्रसंग के चलते हुए थी कोटा में युवक की हत्या | A young man was killed due to love affair | Patrika News
कोटा

प्रेमप्रसंग के चलते हुए थी कोटा में युवक की हत्या

पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार,
न्यायालय ने पांच दिन के रिमांड के लिए पुलिस को सौंपा,
मुख्य आरोपी समेत अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

कोटाOct 15, 2020 / 08:26 pm

Mukesh

प्रेमप्रसंग के चलते हुए थी कोटा में युवक की हत्या

प्रेमप्रसंग के चलते हुए थी कोटा में युवक की हत्या

कोटा. अनंतपुरा थाना इलाके के अजय आहूजा नगर में मंगलवार दोपहर युवक की हत्या प्रेमप्रसंग के चलते हुई थी। चरत दिलीप की बहन से शादी करना चाहता था। इसके अलावा चरत ने दिलीप की बहन की किशोर अवस्था में शादी करते समय प्रशासन को सूचना कर उसकी शादी भी रूकवा दी थी। इसी से खफा होकर दिलीप व साथियों ने उसकी हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने गुरुवार तड़के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से तीनों को पांच दिन के रिमांड के लिए पुलिस को सौंप दिया गया। थानाधिकारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि अजय आहूजा नगर चरत गुर्जर मंगलवार को अपने घर पर था। दोपहर में दिलीप गुर्जर ने उसे फोन कर घर से बाहर बुलाया और जैसे ही वह घर से बाहर निकला, तो पहले से घर के बाहर घात लगाकर बैठे दिलीप गुर्जर व साथियों ने लाठियों से उस पर हमला कर दिया। इससे पहले कि चरत समझा पाता। दिलीप गुर्जर ने उसकी पीठ में चाकू से वार कर दिया। जिसका वीडियो पड़ौसी रोहित सिंह ने वीडियो भी बना लिया। वीडियो से पुलिस ने दिलीप व विशाल की पहचान भी कर ली। चरत के वार सीने में दिल के ठीक पीछे लगा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे लेकर निजी चिकित्सालय पहुं्रचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस ने टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने छापामारी के दौरान तीन आरोपियों युवकों बूंदी जिल के केशवरायपाटन थाना क्षेत्र के गांव जलोदा निवासी हाल विज्ञान नगर छत्रपुरा निवासी विशाल मीणा (24), बूंदी जिले के कापरेन थाना क्षेत्र के गांव चुतरा का खेड़ा निवासी अमन कुमार वाल्मिकी (22) व विज्ञाननगर माता के मंदिर के निकट रहने वाले राजा वैष्णव (20) को भागने की फिराक में विज्ञान नगर सब्जीमंडी से गिरफ्तार किया। तीनों आरोपियों को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से तीनों को पांच दिन के रिमांड के लिए पुलिस को सौंप दिया गया। मुख्य आरोपी दिलीप गुर्जर समेत शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है।परिजनों व पड़ौसियों ने की गिरफ्तारी की मांग -शहर के अनंतपुरा थाने के बाहर गुरुवार दोपहर चरत के परिजनों, पड़ौसियों व समाज के लोग एकत्र हो गए और वहां आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा व नारेबाजी की। वे पुलिस पर मिलीभगत के आरोप भी लगा रहे थे। इसके बाद पुलिस उप अधीक्षक कल्पना सोलंकी व थानाधिकारी देवेश भारद्वाज ने चरत की हत्या के तीन आरोपियों की गिरफ्तारी कर लिया जाना बताया। तब जाकर लोग शांत हुए। उन्होंने अन्य आरोपियों की भी शीघ्र ही गिरफ्तार करने की समझाइश की। तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की बात सुन लोग लौट गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो