scriptएन्क्लेव में घुस आए करीब छह फुट का सांप देख सहमे लोग | About six feet snake entered the population | Patrika News

एन्क्लेव में घुस आए करीब छह फुट का सांप देख सहमे लोग

locationकोटाPublished: Apr 07, 2020 11:22:04 pm

Submitted by:

Suraksha Rajora

सर्प को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छुडवाया गया

एनक्लेव में घुस आए करीब छह फुट का सांप देख सहमे लोग

एनक्लेव में घुस आए करीब छह फुट का सांप देख सहमे लोग

कोटा. शिवम् एन्क्लेव बजरंग नगर में लोगों की सांस उस वक्त हलक में अटक गई, जब काले रंग का करीब छह फुट का एक सांप सोसायटी में दिखाई दिया। करीब छह फीट लंबे इस सर्प के घुस आने की खबर से वहां अफरा-तफरी मच गई।
हनुमान जयंती : घर में रहकर ऐसे करें पूजा मिलेगी शनि की साढ़ेसाती ओर मंगल के कुप्रभाव से राहत

एन्क्लेव बजरंग नगर में सर्प निकल आने की सूचना मिली यह करीब 6 फीट लंबा था। लोगों ने इसे सड़क से गुजरते देखा तो सहम गए। यहां बच्चे व महिलाएं घूमती है। इसे लोगों ने देखा तो पर्यावरण प्रेमी गोविंद शर्मा को सूचित किया। गोविंद शर्मा मौके पर पहुंचे।
कोरोना को हराने और मानवता को बचाने मैदान में उतरे युवा,बांट रहे भोजन,कई संस्थाओं ने बढ़ाए मदद को हाथ

उन्होंने सर्प को पकड़ा। पहुंचकर सांप को पकड़कर काबू किया, तब लोगों की जान में जान आई। सोसायटी के अध्यक्ष प्रदीप चतुर्वेदी ने बताया कि सर्प को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छुडवाया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो