54 हजार का बिल 6-7 तक कर देंगे पर 15 देने पड़ेंगे..
पानी का बिल कम करने के लिए मांगी रिश्वत, एसीबी ने धरा

कोटा एसीबी की जलदाय विभाग मे कार्रवाई
कोटा. लगातार हो रही कार्रवाई के बावजूद कोटा में घूसखोर कर्मचारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।
सोमवार को कोटा एसीबी ने कार्रवाई करते हुए जलदाय विभाग के फिटर लक्ष्मण सिंह गहलोत और हेल्पर योगेंद्र सेन को रिश्वत लेते ट्रेप किया है। आरोपियों ने परिवादी के बिल की राशि 54 हजार की राशि को 6 से 7 हजार रुपए तक करने के एवज मे 15 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी।
Read More : चीन से ऐसी नफरत कि कोटा के उद्यमी ने कारोबारी रिश्ते तोड़ दिए

परिवादी की शिकायत पर एसीबी ने आरोपियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रेप किया है। दोनों आरोपी दादाबाड़ी जलदाय विभाग में कार्यरत हैं ।

न्यास के तकनीकी सलाहकार को किया था ट्रेप
हाल ही कोटा एसीबी ने प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त के पैसे दिलावाने की एवज में रिश्वत मांगने वाले न्यास के तकनीकी सलाहकार को गिरफ्तार किया था। न्यास ने एसीबी की जांच के बाद कंसलटेंट की फर्म का लाइसेंस निरस्त कर दिया था, साथ ही सिक्योरिटी जमा राशि को भी जब्त करने के आदेश दिए थे।
अब पाइए अपने शहर ( Kota News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज