दिनदहाड़े युवती का मोबाइल छीनने वाला बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे
कोटाPublished: Aug 04, 2021 09:17:19 pm
आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में 8 मामले दर्ज हैं।


पुलिस गिरफ्त में आरोपी
कोटा. किशोरपुरा थाना क्षेत्र में 30 जुलाई को दिनदहाड़े एक युवती से मोबाइल छीनकर ले जाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार उसके पास से मोबाइल बरामद किया है। थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि विज्ञान नगर विस्तार योजना निवासी तान्या जसलानी ने 30 जुलाई को किशोरपुरा थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया था कि वह इसी दिन शाम को उसकी दोस्तों अलफीसा और नाजिया साथ विज्ञान नगर से अधरशीला दरगाह जा रहे थे। बकरामण्डी के सामने तीनों ने किसी काम से स्कूटी रोकी। तीनों सड़क पर बात कर रहे थे। इसी दौरान सामने से दो युवक आए। इनमें से एक युवक ने उसकी पेंट की जेब में रखा मोबाइल निकाला और दोनों भाग गए।