scriptप्रशासन हुआ अलर्ट, अब कसेगा नकेल… | Administration gets alert, now it will be tightened ... | Patrika News

प्रशासन हुआ अलर्ट, अब कसेगा नकेल…

locationकोटाPublished: Mar 03, 2021 11:54:14 pm

Submitted by:

Anil Sharma

– बेटा सरकार नौकर, परिजनों उठा रहे सरकारी योजनाओं का लाभ

sultanpur, kota

file photo

बूढ़ादीत/ सुल्तानपुर. सरकारी खजाने में डाका डालने वालेराजकीय कर्मचारियों के परिजनों पर जिला प्रशासन ने नकेल कसना शुरू कर दिया। उपखंड अधिकारी राजेश डागा ने मोबाइल व सोशल मीडिया पर शिकायत मिलने पर संज्ञान लेते हुए सुल्तानपुर नायब तहसीलदार भरत यादव व कानूनगो मुरलीधर पारेता, ग्राम विकास अधिकारी राकेश वर्मा की गठित टीम से मामले की सत्यता की जांच करवाई।
शिकायत सही मिलने पर अपात्र व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से नाम हटाने के लिए विकास अधिकारी को निर्देश जारी किए गए हैं।
यह था मामला
दीगोद उपखंड अधिकारी डागा को वाटï्सअप के माध्यम से शिकायत मिली थी। झाडगांव ग्राम पंचायत में रामस्वरूपपांचाल, अनोख बाई, भैरूलाल, कैलाशबाई, लक्ष्मीनारायण मीणा, कजोड़लालसामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की श्रेणी में नही आने के बाद भी अवैध रूप सेलाभ उठा रहे थे। रामस्वरूप पांचाल का पुत्र गजेन्द्र उप्रावि फतेहपुर, अनोखबाई का पुत्र बुद्धिप्रकाश नलावता, भैरूलाल मीणा का पुत्र मंदारिया में,लक्ष्मीनारायण का पुत्र जगदीश मीणा निमोदा उजाड़ सरकारी विद्यालय में शिक्षकपद पर कार्यरत है। कजोड़ व कैलाशीबाई का पुत्र अवधेश रेलवे विभागकापरेन में सरकारी सेवा में कार्यरत होने के बाद भी इनका द्वारा पेंशनउठाकर सरकारी राशि का लाभ उठाया जा रहा था। जिससे कारण कई जरूरतमंदपरिवार लाभ से वंचित रह रहे थे।
करें वाद दायर
वरिष्ट नागरिको की संताने माता-पिताका खर्चा नही उठाने की स्थिति में हो तो राज्य सरकार द्वारा माता-पिता ववरिष्ट नागरिक का भरण-पोषण अभिनियम 2007 कानून बनाया गया है। इसके तहतऐसे वरिष्टजन उपखंड अधिकारी एवं मजिस्ट्रेट न्यायालय में वाद दायर कर भरण-पोषणके लिए पुत्रो से मासिक राशि प्राप्त कर सकते है।
एसडीएम ने की अपील
उपखंड अधिकारी राजेश डागा नेदीगोद तहसील में राजकीय सेवा कार्यरत परिजनों को द्वारा इस प्रकार केलाभ उठाने की जानकारी होतो सोशल मिडिया व वाट्सअप के माध्यम से अवगतसकते है। जिससे अभियान को गति मिल सके।
& सरकारी कर्मचारियों के परिजनद्वारा सरकारी योजना का लाभ लेना गंभीर मामला है। सामाजिक सुरक्षा योजनाके अपात्रो को चिन्हितकरण के लिए अभियान चलाया जावेगा। राजकीय कर्मियोंपरिजन अवैध रूप से लाभ लेते पाये जाने पर उनके खिलाफ विभागीय विभागी कार्रवाई होगी।
राजेश डागा, उपखंड अधिकारी, दीगोद
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो