कोटा

ट्रेनों में बर्थ की तरह 120 दिन पहले पार्सल स्पेस की होने लगी एडवांस बुकिंग

यात्री के ट्रेनों एसएलआर और पार्सल एक्सप्रेस गाडिय़ों में उपलब्ध स्थान को अब एडवांस में बुक किया जा सकता है।

कोटाSep 24, 2020 / 11:01 am

Jaggo Singh Dhaker

HOWRAH TRAIN–अक्टूबर से नए कलेवर के साथ चलेगी हावड़ा एक्सप्रेस

कोटा. कोविड-19 के मद्देनजर रेलवे की ओर से माल ढुलाई के साथ-साथ पार्सल ढुलाई पर भी जोर दिया जा रहा है। समय से पार्सल का परिवहन हो इसलिए रेलवे ने व्यापारियों के लिए नई सुविधा चालू की है। जिसके तहत व्यापारी अपना माल भेजने के लिए यात्री गाडिय़ों के एसएलआर और पार्सल एक्सप्रेस गाडिय़ों में उपलब्ध स्थान को कुछ राशि देकर एडवांस में बुक कर सकते हैं। इससे व्यापारियों का माल परिवहन समय से होगा। जिस गाड़ी में माल भेजना चाहेंगे उसी गाड़ी से उनका माल गंतव्य तक जाएगा।
कोटा के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने बताया कि पार्सल स्पेस की एडवांस बुकिंग करने के लिए पार्सल भाड़े की राशि का 10 प्रतिशत आवेदन के साथ अग्रिम जमा कराना अनिवार्य होगा। पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन में 120 दिन पहले ही पार्सल स्पेस की बुकिंग कराई जा सकती है। शेष बची हुई 90 प्रतिशत राशि संबंधित स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने से 72 घंटे पहले जमा करानी होगी। रेलवे यात्री आरक्षण की तर्ज पर यह सुविधा शुरू की है।

Home / Kota / ट्रेनों में बर्थ की तरह 120 दिन पहले पार्सल स्पेस की होने लगी एडवांस बुकिंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.