कोटा

आखिर कैसे होगा सबका साथ सबका विकास, साढ़े तीन साल बाद भी अधूरा अंडरपास

रफ्तार नहीं पकड़ पाया अण्डरपास निर्माण कार्य, लाइटिंग का काम शुरू ही नहीं हुआ |

कोटाAug 06, 2018 / 12:09 pm

Deepak Sharma

आखिर कैसे होगा सबका साथ सबका विकास, साढ़े तीन साल बाद भी अधूरा अंडरपास

कोटा. रेलवे को निर्माण कार्य की समयबद्धता, गुणवत्तापूर्ण कार्य के लिए पहचाना जाता हैं, लेकिन यहां अंडरपास निर्माण कार्य इन सब मापदण्ड पर पूरी तरह से खरा नहीं उतरा है। साढ़े तीन साल की अवधि बीत जाने के बाद भी जिले के रामगंजमंडी में अंडरपास में शेड कार्य मंथरगति से चल रहा है तो लाइटिंग संबंधी कार्य तो अभी शुरू ही नहीं हुआ।
 

प्रदेश में भाजपा के एक साल का शासन पूर्ण होने पर अंडरपास निर्माण के लिए बजट का आवंटन करके रेलवे को राशि सौंपी गई थी। रेलवे ने निविदा प्रक्रिया पूरी करके ठेकेदार को इसका कार्य आदेश सौंपा और ब्लॉक लेकर अंडरपास के बने ब्लाक्स पटरियां उखाड़कर उसमें डाल दिए।
 

एक साल की अवधि में रेलवे को अंडरपास के निर्माण व उसमे विकसित की जाने वाली सुविधाओं का लाभ आमजन को पहुंचाना था। अवधि समय बीत जाने के ढाई साल बाद भी अंडरपास का संपूर्ण निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है। अंडरपास में बरसाती पानी की आवक होने के बाद निकासी का उचित प्रबंध नहीं करने से राहगीरों की दिक्कतों को बढ़ाता है।
 

शेड का एक हिस्सा पूर्ण हो चुका है तो दूसरे हिस्से में शेड निर्माण कार्य चालू होने के बाद मंथर गति से चल रहा है। अंडरपास में बिजली की रोशनी नहीं होने से रात के समय में अंधेरा रहता है। निर्माण कार्य की गति धीमी होने से लोगों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। अंडरपास के दोनों हिस्सों में बनी सीमेंट सड़क में गड्ढे होने से वाहन चालकों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।
 

नहीं मिल पाई निजात– इतना समय बीत जाने के बाद, आज भी अंडरपास से सम्बंधित समस्याएं जस की तस है | बरिश के दौरन शहर के लोगों को पटरी पार क्षेत्र की और आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है | इतना ही नहीं इस दौरान अंडरपास में भी बरसाती पानी का भराव हो जाता है, जिसकी निकासी के लिए कोई समुचित व्यवस्था आज तक नहीं हो पाई |

संबंधित विषय:

Home / Kota / आखिर कैसे होगा सबका साथ सबका विकास, साढ़े तीन साल बाद भी अधूरा अंडरपास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.