scriptमासूम अदाएं दिखाकर बच्चों ने ये क्या कह दिया | agrasen jatanti Festival fancy dress competition | Patrika News

मासूम अदाएं दिखाकर बच्चों ने ये क्या कह दिया

locationकोटाPublished: Sep 27, 2019 11:14:08 pm

Submitted by:

Suraksha Rajora

agrasen jatanti अग्र सप्ताह के तीसरे दिन फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता

मासूम अदाएं दिखाकर बच्चों ने ये क्या कह दिया

मासूम अदाएं दिखाकर बच्चों ने ये क्या कह दिया

कोटा. अग्रवाल मोमीयान पंचायत महिला मण्डल ने अग्र सप्ताह के चौथे दिन ब्रज गोपाल जी के मंदिर रामपुरा पर बच्चो की फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा महिलाओं ने डांस के जलवा बिखेरे , अध्यक्ष शिखा मित्तल ने बताया कि फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता के तहत बच्चो ने पर्यावरण बचाओ ,पॉलीथिन हटाओ सन्देश दिये तथा विभिन्न प्रकार के रूप धरे ,कोई महाराजा अग्रसेन ,राधा कृष्ण,परी, तो कोई माता माधवी ,किसी ने व्हाट्सएप बना तथा छोटे बच्चो ने व्हाट्सएप व फेसबुक से ध्यान हटाकर अभिभावकों को बच्चो पर ध्यान देने का संदेश दिया ।
सुर्खियों में रहे इस वार्ड की कही लॉटरी न लग जाये…वार्ड 77 सामान्य, 60 एसटी के लिए आरक्षित

महामंत्री सुनींता गोयल ने बताया कि इसके बाद महिलाओं व बच्चो डांस फ्लोर अपने हुनर के जलवे बिखेरे ,किसी ने वेस्टर्न तो किसी ने राजस्थानी नृत्य के रंग बिखरे सभी की संस्था की सनक्षीका सावित्री गुप्ता समाजसेवी किरण गोयल व किरण अग्रवाल ने पुरुस्कृत किया।
बीस साल बाद आया संयोग,शनिचरी सर्व पित्र मोक्ष अमावस्या में करे श्राद्ध,चांडाल योग से मिलेगी मुक्ति


इस अवसर पर संस्था की सचिव सूनीता गोयल,, माया अग्रवाल सूनीता गर्ग,,,मधु मित्तल,संगीता गुप्ता,मिथलेश मित्तल, मीना मित्तल, ममता बंसल,मंजू मित्तल ,कविता,रानी गर्ग,मिथलेश मित्तल, आशा मित्तल सहित अनेक महिलाएं उपस्थित थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो