कोटा. राजस्थान पत्रिका व अग्रवाल वैष्णव मोमीयां पंचायत महिला मंडल की ओर से रविवार को फैंसी ड्रेस समेत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों ने विभिन्न पात्रों को निभाते हुए जल व पर्यावरण संरक्षण के साथ स्वच्छता व अन्य संदेश दिए। समाज की ओर से गत दिनों से अग्रसेन जयंती महोत्सव सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।
इसी के तहत अग्रसेन सभागार तलवंडी में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चे राधा-कृष्ण व महाराज अग्रसेन रूप में तो नजर आए ही, वर्तमान को देखते हुए पानी, पेड़ इत्यादि का रूप भी धरा। संस्था अध्यक्ष शिखा मित्तल ने बताया कि प्रतियोगिता में 3 से 10 वर्ष तक की आयु वर्ग के बच्चों ने भागीदारी निभाई। उन्होंने शिक्षक, किसान, दूधिया समेत अन्य रूपों में सजकर पानी बचाओ, पर्यावरण संरक्षण, पेड़ लगाने, आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने का संदेश दिया। बच्चों ने मनभावन प्रस्तुतियां देकर मनमोह लिया।
कोटा•Sep 30, 2024 / 12:49 pm•
नीरज गौतम
Hindi News / Photo Gallery / Kota / AgrasenJayantiMahotsav:बच्चे बोले…पानी बचाओ, पेड़ लगाओ, पर्यावरण को स्वच्छ बनाओ…