scriptएम्स में भी लहराया कोचिंग सिटी का परचम, टॉप 10 में से 9 कोटा से | AIIMS 2019 result live updates | Patrika News

एम्स में भी लहराया कोचिंग सिटी का परचम, टॉप 10 में से 9 कोटा से

locationकोटाPublished: Jun 13, 2019 12:01:04 am

Submitted by:

Rajesh Tripathi

कोटा कोचिंग के डिस्टेंस लर्निंग से जुड़े भाविक बंसल ने पहली रैंक प्राप्त की है।
 

कोटा. नीट के बाद ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) परीक्षा में भी कोटा ने अपनी बादशाहत कायम की है। मेडिकल कॉलेजों में दाखिले की सफलता के इतिहास को दोहराते हुए कोटा के छात्रों ने टॉप 10 में से 9 जगहों पर कब्जा जमाया है।

कोटा कोचिंग के डिस्टेंस लर्निंग से जुड़े भाविक बंसल ने पहली रैंक प्राप्त की है। वहीं क्लासरूम कोचिंग से जुड़े विश्व हितेन्द्र वडोदरिया ने रैंक-2, चैतन्य मित्तल ने रैंक-4, हर्ष अग्रवाल ने रैंक-5, अरूणांग्शु भट्टाचार्य ने रैंक-6, गगन दलाल ने रैंक-7, राघव दुबे ने रैंक-8, डिस्टेंस लर्निंग की इशिका गुप्ता ने रैंक-9, स्तुति खांडवाला ने रैंक-10 प्राप्त की है।देश के 15 एम्स की 1207 सीटों के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई थी। इसमें 7 सीटें फ ॉरेन नेशनल कोटे से हैं। एम्स के न्यू दिल्ली, भोपाल, भुवनेश्वर, गुंटूर, जोधपुर, नागपुर, पटना, रायपुर व ऋ षिकेश की 100-100 तथा भटिंडा, देवगढ़, गोरखपुर, कल्याणी, रायबरेली, तेलंगाना की 50-50 एमबीबीएस की सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा में करीब चार लाख विद्यार्थी शामिल हुए। परीक्षा 25 व 26 मई को ऑनलाइन हुई थी।
एम्स टॉप-10 में एलन के 9 स्टूडेंट्स
एम्स के घोषित नजीतों में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने अखिल भारतीय स्तर पर टॉप 10 में से 9 स्थानों पर कब्जा किया है। संस्था के निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने दावा किया है कि संस्थान से डिस्टेंस लर्निंग से जुड़े भाविक बंसल ने रैंक-1, क्लासरूम कोचिंग से जुड़े विश्व हितेन्द्र वडोदरिया ने रैंक-2, चैतन्य मित्तल ने रैंक-4, हर्ष अग्रवाल ने रैंक-5, अरूणांग्शु भट्टाचार्य ने रैंक-6, गगन दलाल ने रैंक-7, राघव दुबे ने रैंक-8, स्तुति खांडवाला ने 10वीं रैंक प्राप्त की। जबकि डिस्टेंस लर्निंग की इशिका गुप्ता ने रैंक-9 प्राप्त की।

रेजोनेन्स क्लासरूम विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन

एम्स के घोषित नतीजों में रेजोनेन्स के क्लासरूम के विद्यार्थियों ने शानदार सफ लता प्राप्त की। संस्थान के प्रबंध निदेशक आर. के. वर्मा ने बताया कि संस्थान की क्लासरूम छात्रा लीना ने एआईआर- 84, हर्ष लेगा ने एआईआर- 429, थॉमस वर्गीस पेनिकर ने एआईआर 577 एवं अवनीश हरीश ने एआईआर- 658 रैंक प्राप्त की। छात्र चेरा लाथन ने एआईआर-1097, अभिषेक साढू ने 1409, वासुदेव वी. ने 1498, हर्ष नयन गुइन ने 1693, अभिषेक मिश्रा ने 2125, सुमन्त सिंह ने 21315, मक्खन मीणा ने 25829 रैंक प्राप्त कर प्रथम काउंसलिंग सूची में स्थान बनाकर संस्थान का नाम रोशन किया है।
टॉप 100 में बिट्रिक्स के 2 स्टूडेंट
एम्स में बिट्रिक्स कोचिंग संस्थान के टॉप 100 में दो स्टूडेंट ने जगह बनाई है। संस्थान के निदेशक अखिलेश दीक्षित ने दावा किया है कि संस्थान के एस वर्ग से एआईआर-19 अग्निभा, ओबीसी वर्ग से एआईआर-71 रिषभ ने प्राप्त की। इसके अलावा एआईआर-559 वैशाली, एआईआर 1059 हर्षिता चौधरी व एआईआर 608 तान्वी ने पाप्त की। यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ सलेक्शन रेशियों है

फिर काउंसलिंग की तिथियां टकराएगी

एम्स एमबीबीएस परीक्षा परिणाम में उपलब्ध सीटों की संख्या से 4 गुना विद्यार्थियों को पात्र घोषित किया गया है। यह विद्यार्थी संभावित 20 जून से प्रारंभ होने वाली मॉक काउंसलिंग तथा प्रथम काउंसलिंग में भाग लेने के पात्र होंगे। एम्स की ऑफि शियल वेबसाइट पर जारी सूचना के अनुसार, मॉक काउंसलिंग की संभावित तारीख 20 जून है। जबकि 19 जून से नीट की ऑल इंडिया 15 प्रतिशत कोटा काउंसलिंग भी प्रारंभ हो रही है। इससे यह तिथियां भी टकराएगी।

काउंसलिंग के लिए पात्र घोषित अंतिम रैंक
सामान्य वर्ग सूची में 2340

ओबीसी एनसीएल में 1240
एससी श्रेणी में 688

एसटी में 216
सामान्य दिव्यांग श्रेणी में 15863

ओबीसी एनसीएल दिव्यांग श्रेणी में 12356
एससी दिव्यांग श्रेणी 1856
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो