एक माह में दूसरी बार बढ़ गए शराब के दाम, सरकार ने लगा दिया कोरोना टेक्स
शराब ठेकेदारों को स्टॉक शराब पर मिला सीधा लाभ

कोटा. राज्य सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए शराब पर विशेष अधिसूचना जारी कर टैक्स बढ़ा दिया। इससे शराब ठेकेदारों के पास स्टॉक में रखी शराब पर सीधा लाभ मिल गया। ठेकेदारों ने तुरंत प्रभाव से दाम बढ़ाकर शराब बेचना शुरू कर दिया है। सरकार ने अंगे्रजी शराब के पव्वे व अद्दे पर 5 रुपए, बोतल पर 10 रुपए, बीयर की बोतल पर 20 रुपए, 500 एमएल बीयर पर 20 रुपए, छोटी बीयर पर 5 रुपए, देसी शराब पर डेढ़ रुपए और आरएमएल पर डेढ़ रुपए का सरचार्ज लगाया है। राज्य में एक माह में दूसरी बार शराब के दाम बढ़ाए गए हैं।
Read more : प्रेम विवाह के बाद ससुराल पहुंचे युवक को चाकूओं से गोदा....
लाखों रुपए का मिला लाभ
सरकार की ओर से शराब की कीमत बढ़ाने पर शराब ठेकेदारों को ठेके खुलते ही स्टॉक पर लाभ मिला था। इसके अलावा राज्य सरकार की ओर से मंगलवार को दाम बढ़ाने से भी ठेकेदारों ने तुरंत दाम बढ़ा दिए। इससे शराब ठेकेदारों को लाखों रुपए का लाभ हुआ।
Read more : कोटा जिले के किसान ने कर दिया कुछ ऐसा, खीरा-ककड़ी की पैदावार से बरसा पैसा...
नई दरों से मिलेगा माल
राज्य सरकार की ओर से शराब पर कोरोना टैक्स लगाया गया है। ये दरें तुरंत प्रभाव से लागू हो गई हैं। अब ठेकेदारों को नई दरों पर माल उपलब्ध होगा।
डॉ. परमानंद पाटीदार, सहायक आबकारीअधिकारी
अब पाइए अपने शहर ( Kota News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज