कोटा

मौसम विभाग की चेतावनी, पारा फिर गिरेगा, नए साल में फिर से बढ़ेगी सर्दी

कोटा. मौसम विभाग के मुताबिक, साल के अंतिम दिनों में मौसम का उतार-चढ़ाव रहेगा। इससे नए साल में एक बार फिर सर्दी का जोर रहेगा। कोटा में शुक्रवार को अधिकतम व न्यूनतम तापमान में एक-एक सेल्सियस की गिरावट रही।

कोटाDec 25, 2020 / 08:21 pm

Deepak Sharma

मौसम विभाग की चेतावनी, पारा फिर गिरेगा, नए साल में फिर से बढ़ेगी सर्दी

कोटा. हाड़ौती में सर्दी के उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। वर्तमान में सुबह-शाम कोहरा व गलन रहने से सर्दी का जोर बना हुआ है। जबकि दिन में मौसम साफ रहने से गुनगुनी धुप सुहाने लग रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, साल के अंतिम दिनों में मौसम का उतार-चढ़ाव रहेगा। इससे नए साल में एक बार फिर सर्दी का जोर रहेगा।
कोटा में शुक्रवार को अधिकतम व न्यूनतम तापमान में एक-एक सेल्सियस की गिरावट रही। अधिकतम तापमान 23.8 व न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री सेल्सियस रहा। कोहरे के कारण विजिबिलिटी 600 मीटर की रही। हवा की रफ्तार 3 किमी प्रति घंटे की रही।
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राज्य में आगामी 72 घंटों में तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिमी भारत के क्षेत्रों में 27-28 दिसंबर को सक्रिय होने की संभावना है।
हालांकि इस सिस्टम से राजस्थान में बारिश होने की संभावना कम है, लेकिन 28 दिसंबर से एक बार पुन: हिमाचल की ओर से आने वाली उत्तरी हवाओं का प्रभाव शुरू होगा। न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होगी। 29 दिसंबर से राजस्थान के उत्तरी बीकानेर और जयपुर संभाग के जिलों में शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की गई है।

Hindi News / Kota / मौसम विभाग की चेतावनी, पारा फिर गिरेगा, नए साल में फिर से बढ़ेगी सर्दी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.