scriptतौकते चक्रवात : राजस्थान में यहां आज और कल भारी बारिश का अलर्ट जारी, ऐसा रहेगा मौसम | Alert of heavy rains in Rajasthan due to storm | Patrika News

तौकते चक्रवात : राजस्थान में यहां आज और कल भारी बारिश का अलर्ट जारी, ऐसा रहेगा मौसम

locationकोटाPublished: May 18, 2021 12:10:01 am

Submitted by:

shailendra tiwari

दो दिन रहेगा चक्रवाती तूफान तौकते का असर
मौसम विभाग ने जारी की अतिभारी बारिश की चेतावनी
40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा

तौकते चक्रवात : राजस्थान में यहां आज और कल भारी बारिश का अलर्ट जारी, ऐसा रहेगा मौसम

तौकते चक्रवात : राजस्थान में यहां आज और कल भारी बारिश का अलर्ट जारी, ऐसा रहेगा मौसम

कोटा. अरब सागर में बन रहे चक्रवाती तूफान तौकते ने सोमवार को जालौर के रास्ते राजस्थान में प्रवेश कर लिया है। इसके असर से 18 व 19 मई को कई जिलों में अति भारी बारिश होगी व तेज हवा का असर रहेगा। सबसे ज्यादा उदयपुर व जोधपुर में रहेगा। दूसरा भाग अरावली पवर्तमाला से डायवर्ट होगा।
यह अजमेर के रास्ते बूंदी होता हुआ कोटा पहुंचेगा। मौसम विभाग ने कोटा संभाग में 18 व 19 मई को दो दिन अति भारी बारिश (64.5-204 एमएम) व 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी जारी की है। चक्रवाती तूफान को लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों की आपात बैठक बुलाकर अपडेट रहने के निर्देश दिए हैं।
इससे पहले रविवार रात को रिमझिम बारिश होती रही। रात में 11.2 एमएम बारिश दर्ज की गई। सोमवार को बूंदाबांदी रही। 1.2 एमएम बारिश दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 29.8 व न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रहा। दृष्यता 1200 एमएम दर्ज की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो