scriptडॉक्टर बनने की उम्मीद में 7.5 लाख से अधिक विद्यार्थी करेंगे रजिस्ट्रेशन | All India Medical-Dental Counseling start from 28 octobor | Patrika News

डॉक्टर बनने की उम्मीद में 7.5 लाख से अधिक विद्यार्थी करेंगे रजिस्ट्रेशन

locationकोटाPublished: Oct 26, 2020 08:44:11 pm

Submitted by:

Deepak Sharma

कोटा. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी दिल्ली की ओर से ऑल इंडिया 15 प्रतिशत कोटा मेडिकल-डेंटल काउंसलिंग के प्रथम चरण के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो जाएगी। डॉक्टर बनने की उम्मीद में 7 लाख 71 हजार 500 सफ ल विद्यार्थी इस काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने की संभावना है।

डॉक्टर बनने की उम्मीद में 7.5 लाख से अधिक विद्यार्थी करेंगे रजिस्ट्रेशन

डॉक्टर बनने की उम्मीद में 7.5 लाख से अधिक विद्यार्थी करेंगे रजिस्ट्रेशन

कोटा. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी दिल्ली की ओर से ऑल इंडिया 15 प्रतिशत कोटा मेडिकल-डेंटल काउंसलिंग के प्रथम चरण के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो जाएगी। डॉक्टर बनने की उम्मीद में 7 लाख 71 हजार 500 सफ ल विद्यार्थी इस काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने की संभावना है।
एमसीसी की ऑफि शियल वेबसाइट पर जारी की गई सूचना के अनुसार देशव्यापी 542 सरकारी/गैर सरकारी मेडिकल संस्थानों में एमबीबीएस की कुल 80 हजार 205 सीटें उपलब्ध हैं। शैक्षणिक वर्ष 2020-21 में एम्स व जिप्मेर संस्थानों की एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश नीट यूजी 2020 के परीक्षा परिणाम के आधार पर काउंसलिंग प्रक्रिया के तहत दिया जाएगा।
एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि चॉइस फि ***** का कार्य बुधवार से प्रारंभ होगा। यह दो नवम्बर तक चलेगा। मंगलवार से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारंभ होगी। चॉइस लॉकिंग 2 नवंबर शाम 4 बजे से प्रारंभ होकर रात 11.59 बजे तक जारी रहेगी। 5 नवंबर को सीट आवंटन का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। उसके बाद आवंटित सीट पर रिपोर्टिंग 6 से 12 नवंबर तक चलेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो