scriptलोकसभा अध्यक्ष के शहर में आज जुटेंगे देशभर के कर विशेषज्ञ | all india tax meet-2020 | Patrika News

लोकसभा अध्यक्ष के शहर में आज जुटेंगे देशभर के कर विशेषज्ञ

locationकोटाPublished: Feb 21, 2020 08:49:11 pm

Submitted by:

Ranjeet

बीस साल बाद हो रही है नेशनल टैक्स कॉन्फ्रेंस-2020

लोकसभा अध्यक्ष के शहर में आज जुटेंगे देशभर के कर विशेषज्ञ

लोकसभा अध्यक्ष के शहर में आज जुटेंगे देशभर के कर विशेषज्ञ

कोटा। टैक्स बार एसोसिएशन कोटा की ओर से आयोजित दो दिवसीय नेशनल टैक्स कॉन्फ्रेंस-2020 शनिवार को सुबह 9.30 बजे से सीपी टॉवर के ऑडिटोरियम में होगी।एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट राजकुमार विजय ने बताया कि शनिवार को सुबह 9.30 बजे कॉन्फ्रेंस के उदघाटन सत्र के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला होंगे। अध्यक्षता वक्रांगी लिमिटेड के सीएमडी सीए दिनेश नंदवाना करेंगे। विशिष्ट अतिथि एलेन के निदेशक गोविंद माहेश्वरी व स्वास्तिक इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के निदेशक सुनील न्याती होंगे। सीए मिलिंद विजयवर्गीय ने बताया कि कॉन्फ्रेंस में राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, नई दिल्ली, गुजरात समेत विभिन्न राज्यों से करीब 800 कर विशेषज्ञ भाग लेंगे। जिसमें 7 तकनीकी सत्रों में इनकम टैक्सए जीएसटीए कर कानूनों जैसे विभिन्न कानूनों का विश्लेषण किया जाएगा।संयोजक एडवोकेट गोपाल जैन ने बताया कि एक लंबे समय बाद कोटा में नेशनल टैक्स कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। इस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश के बड़े उद्योगों में कार्य कर रहे कर विशेषज्ञ तथा उच्च पदों पर आसीन कर विशेषज्ञ विशेष तौर से भाग ले रहे हैं।
यह देंगे व्याख्यान
दिल्ली से सीए बिमल जैन, सीए डॉ. गिरीश आहूजा, मुंबई के सीए जनक वगानी, नई दिल्ली से सीए विनोद गुप्ता, सीए कपिल गोयल, राजेंद्र अरोड़ा, सीए मनोज फ डऩीस, जयपुर से आरटीसीए के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट पंकज घीया, एडवोकेट संजय झंवर, गौरव गुप्ता, सीए इंस्टीट्यूट के मेंबर सीए सीजेएस नंदा, उदयपुर से सीए केशव मालू सहित देश के विख्यात कर विशेषज्ञ कॉन्फ्रेंस में व्याख्यान देंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो