छात्रावास व मूर्ति स्थापना के लिए जमीन आवंटित करें
कोटाPublished: Jun 28, 2023 01:41:22 am
उपखंड अधिकारी व पालिका अध्यक्ष को दिया ज्ञापन


छात्रावास व मूर्ति स्थापना के लिए जमीन आवंटित करें
सातलखेड़ी (कोटा). अखिल भारतीय आदिवासी भील विकास समिति द्वारा उपखण्ड मुख्यालय रामगंजमंडी भील समाज हेतु छात्रावास, सामुदायिक भवन निर्माण व बिरसा मुंडा की मूर्ति स्थापना के लिए जमीन आवंटित करने हेतु उपखण्ड अधिकारी व नगर पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। समिति के युवा संभागीय अध्यक्ष बालकृष्ण पंवार ने बताया कि तहसील क्षेत्र में बड़ी संख्या में आदिवासी भील समाज निवास करता है। मुख्यालय पर स्थान उपलब्ध नहीं होने से सार्वजनिक सामाजिक कार्यक्रम करने में परेशानी उठानी पड़ती है। साथ ही समाज का छात्रावास नहीं होने से भील समाज परिवारों के बच्चों को उच्च शिक्षा से वंचित रहना पड़ता है। स्वतंत्रता सैनानी बिरसा मुंडा की तहसील क्षेत्र में कोई मूर्ति नहीं है। समाज को सामुदायिक भवन, छात्रावास व मूर्ति स्थापना हेतु जगह उपलब्ध कराने की आवश्यकता को देखते हुए समाज के प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंपा। इस दौरान समिति के प्रदेश अध्यक्ष चुन्नीलाल आजाद, छात्रावास संयोजक रामकरण भील, शोभाराम इंजीनियर, जिलाध्यक्ष मनोज अतरालिया, तहसील अध्यक्ष बबलू भावपुरा, महिला मंत्री ज्योति भील, सरपंच देवीशंकर, राकेश फौजी अतरालिया, रामकल्याण भील, जमनालाल अमरपुरा, नाथूलाल रामगंजमंडी, जुगलकिशोर भील निमाना, विनोद पंवार, जमनालाल रामगंजमंडी, चंद्रप्रकाश कटारा, बाबूलाल मरुंडिया, उदयलाल पंवार, राजेंद्रकुमार सातलखेड़ी सहित समाज के लोग उपस्थित थे।