scriptAlong with love jihad, ground jihad is also increasing in the country | देश में लव जिहाद के साथ जमीनी जिहाद भी बढ़ रहा - टी. राजा सिंह | Patrika News

देश में लव जिहाद के साथ जमीनी जिहाद भी बढ़ रहा - टी. राजा सिंह

locationकोटाPublished: May 23, 2023 07:22:40 pm

Submitted by:

Deepak Sharma

हैदराबाद से भाजपा के निलंबित विधायक टी. राजा सिंह ने कोटा दौरे पर कहा कि कांग्रेस देश के लिए कैंसर है। यह जब तक रहेगी, तब तक कैंसर फैलता रहेगा। द केरला स्टोरी फिल्म को बैन करने व कांग्रेस की ओर से विरोध करने के जवाब में टी. राजा सिंह ने कहा कि राहुल सोनिया गांधी के साथ और राजस्थान के मुख्यमंत्री अपनी टीम के साथ यह मूवी देखे। राजनीति थोड़ी देर के लिए बाजू में रखें और देखें- हमारे देश और राज्य में क्या षड्यंत्र चल रहा है? उस पर थोड़ी दृष्टि डालें।

love jihad

हैदराबाद से भाजपा के निलंबित विधायक टी. राजा सिंह ने कोटा दौरे पर मंगलवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि कांग्रेस देश के लिए कैंसर है। यह जब तक रहेगी, तब तक कैंसर फैलता रहेगा। द केरला स्टोरी फिल्म को बैन करने व कांग्रेस की ओर से विरोध करने के जवाब में टी. राजा सिंह ने कहा कि राहुल सोनिया गांधी के साथ और राजस्थान के मुख्यमंत्री अपनी टीम के साथ यह मूवी देखे। राजनीति थोड़ी देर के लिए बाजू में रखें और देखें- हमारे देश और राज्य में क्या षड्यंत्र चल रहा है? उस पर थोड़ी दृष्टि डालें।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.