scriptचुनावी साल में कोटा में दंड बैठक लगाएंगे शाह-राजे | amit shah to join mega yoga day event in kota | Patrika News
कोटा

चुनावी साल में कोटा में दंड बैठक लगाएंगे शाह-राजे

अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस : 2 लाख लोग एक साथ करेंगे योग, विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी
 

कोटाJun 07, 2018 / 09:39 pm

shailendra tiwari

raje

चुनावी साल में कोटा में दंड बैठक लगाएंगे शाह-राजे

कोटा. 21 जून को कोटा में आयोजित होने वाले चतुर्थ अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस को भव्य रूप देने की तैयारी जोरों पर है। राज्य सरकार का यह मेगा इवेंट इसलिए भी खास है क्योंकि कार्यक्रम योगगुरू स्वामी रामदेव के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी शिरकत करेंगे। चुनावी साल होने के लिहाज से भी अमित शाह का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है, गौरतलब है कि इससे पहले गुजरात और यूपी चुनावों के मद्देनजर भाजपा अध्यक्ष इन दोनों राज्यों में आयोजित योग दिवस के समारोह में शिरकत कर चूके है।
Yoga special : केवल 5 मिनट का समय आपको हमेशा के लिए कर देगा हॉस्पिटल से दूर

रिकॉर्ड बनाने की तैयारी
राज्य स्तरीय कार्यक्रम में विश्व रिकॉर्ड बनाने का प्रयास किया जाएगा।
आयोजन पर करीब 11 करोड़ रुपए खर्च होंगे। कार्यक्रम में १ लाख कोचिंग स्टूडेंट व 1 लाख आमजन को योग कराने की तैयारी की जा रही है। व्यवस्थाओं, आमंत्रण व प्रचार-प्रसार के लिए तीन समितियों बनाई गई हैं। पुलिस, प्रशासन, सेना एवं निजी शिक्षण संस्थाओं की सहभागिता के लिए जिला कलक्टर को अधिकृत किया गया है।
Yoga special : केवल ये एक आसन आपकी सारी बीमारियां कर देगा दूर

साउंड सिस्टम व बसों पर नहीं बनी सहमति
कार्यक्रम स्थल पर लगने वाले साउंड सिस्टम पर यूआईटी की ओर से 8 लाख रुपए खर्च होना बताया गया, लेकिन इवेंट कम्पनी ने इसका खर्च 88 लाख रुपए बताया। वहीं एक साथ 1100 बसों को लाने, कोचिंग संस्थान व अन्यों द्वारा बसंे बुक कराने की स्थिति में भी विरोधाभास रहा। इस कारण इन पर फिलहाल सहमति नहीं बन सकी। चिकित्सा मंत्री ने बाद में जिला कलक्टर के साथ बैठक कर समाधान करने के निर्देश दिए।
यूं खास रहेगा योग दिवस
1 लाख विद्यार्थी लाने की तैयारी

1 लाख आमजन को लाने की तैयारी
11 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान

5 करोड़ देगी सरकार
6 करोड़ प्रायोजकों से जुटाए जाएंगे
1100 बसों की होगी व्यवस्था
19-20 जून को 250-250 बसें लगेंगी

4 लाख स्क्वायर फीट का होगा कार्यक्रम स्थल
3 लाख 50 हजार स्क्वायर फीट में बिछेगी मेटिंग

8 जगह पार्किंग की व्यवस्था (योग स्थल, सरस डेयरी, श्रीनाथपुरम स्टेडियम, इंजीनियरिंग कॉलेज, वीएमओयू, टैगोर नगर व तिलम संघ)

Home / Kota / चुनावी साल में कोटा में दंड बैठक लगाएंगे शाह-राजे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो