scriptअपने हक के लिए हुए आक्रोशित, किया घेराव | Angry for his right, siege done | Patrika News

अपने हक के लिए हुए आक्रोशित, किया घेराव

locationकोटाPublished: Dec 02, 2020 11:46:56 pm

Submitted by:

Anil Sharma

सफाई कर्मचारियों ने किया हंगामा

chechat, kota

चेचट. सफाई कार्य की निविदा खोलने पर अधिकारियों व पंचायत कोरम का घेराव कर हंगामा करते कर्मचारी।

चेचट. कस्बे में सफाई कार्य के लिए राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर बुधवार को सरपंच कृष्णा माली की अध्यक्षता एवं अतिरिक्त विकास अधिकारी सुरेशचन्द वर्मा, पंचायत प्रसार अधिकारी भानुप्रकाश शृंगी, सहायक लेखाधिकारी रामस्वरूप महावर व वार्ड पंचों की उपस्थिति में आमन्त्रित निविदाएं खोली गई। जिसमें फर्म पंवार लेवर सप्लायर्स चम्बल कॉलोनी कोटा की न्यूनतम राशि प्राप्त होने पर कार्यादेश देने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
ग्राम विकास अधिकारी कौशल किशोर गुप्ता ने बताया कि कस्बे में सफाई कार्य के लिए आमन्त्रित निविदाएं सरपंच की अध्यक्षता में खोली गई। तीन फर्मों ने कार्य की धरोहर राशि के डीडी के साथ न्यूनतम दरें प्रस्तुत की थी। जिसमें पंवार लेवर सप्लायर्स चम्बल कॉलोनी कोटा की दर राशि 3 लाख 92 हजार 500 रुपए, ब्लैक बेट सेक्युरिटी एण्ड एलाइड सर्विसेज प्रालि दादाबाड़ी कोटा की 3 लाख 98 हजार रुपए एवं जिला पूर्व सैनिक बहुउद्देशीय सहकारी समिति लिमिटेड दादाबाड़ी कोटा की दर राशि 3 लाख 93 रुपए रुपए थी। तीन फर्मों में पंवार लेवर सप्लायर्स न्यूनतम दर प्राप्त हुई। प्राप्त निविदाओं पर क्रय समिति व पंचायत कोरम ने न्यूनतम दर दावा की फर्म को सफाई कार्य का सर्वसम्मति से कार्य आदेश देने का निर्णय लिया। जिस पर फर्म का अनुबन्ध कर कार्य आदेश जल्दी जारी कर दिए जाएंगे।
पंचायत कार्यालय का किया घेराव
ग्राम पंचायत की ओर से कस्बे में सफाई कार्य के लिए किए टेण्डर को निरस्त करने, दो माह का बकाया मानदेय देने एवं पूर्व सफाई कर्मचारियों को कार्य पर लगाने की मांग को लेकर पंचायत कार्यालय पर हंगामा कर घेराव किया। सफाईकर्मी अपनी मांग को लेकर सुबह से पंचायत कार्यालय पंहुच गए। उन्होंने पंचायत कर्मचारियों को कार्यालय का ताला नहीं खोलने दिया। बाद में सूचना पर मौके पर पंहुची पुलिस ने पंचायत का ताला खुलवाया। इसके बाद भी सफाई कर्मचारी अपनी मांग को लेकर पंचायत कार्यालय के बाहर डटे रहे। अधिकारी व जनप्रतिनिधियों के समक्ष मांग रखकर उनका घेराव कर हंगामा किया। निविदा प्रक्रिया के बाद सफाई कर्मचारियों ने सरपंच व अधिकारियों सहित पंचायत कोरम का घेराव कर हंगामा किया।
प्राथमिकता पूर्व कर्मचारियों को
उधर, निविदा ठेकेदार संदीप पंवार ने बताया कि कस्बे में सफाई कार्य के लिए प्रथम प्राथमिकता पूर्व सफाई कर्मचारियों को दी जाएगी। अगर ये कार्य करने को राजी नहीं होंगे तो बाहर से कर्मचारी लाकर सफाई कार्य कराया जाएगा।
सफाई कर्मचारियों का 18 दिन का मानदेय देना है। लेकिन उन्होंने अभी तक सफाई कार्य करने के उपयोग में लिए जाने वाला सामान जमा नहीं कराया है। सामान जमा होने के बाद भुगतान कर दिया जाएगा।
कृष्णा माली, सरपंच, चेचट
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो