scriptरैगिंग के खिलाफ एन्टी रैगिंग कैम्पेन शुरू | anti raging campaign to launch in kota | Patrika News

रैगिंग के खिलाफ एन्टी रैगिंग कैम्पेन शुरू

locationकोटाPublished: Sep 19, 2019 10:59:45 pm

Submitted by:

Rajesh Tripathi

छात्रों को दी जानकारी
 

रैगिंग के खिलाफ एन्टी रैगिंग कैम्पेन शुरू

रैगिंग के खिलाफ एन्टी रैगिंग कैम्पेन शुरू

कोटा. इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कॉलेज में रैगिंग की घटनाओं की रोकथाम के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने एन्टी रैगिंग कैम्पेन के तहत विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए गुरुवार को मोदी इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कोटा में जागरूकता शिविर आयोजित किया। शिविर में प्राधिकरण के सचिव महेन्द्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने एन्टी रैगिंग कैम्पेन शुरू किया है। इसके तहत छात्रों को जागरूक किया जा रहा है। रैगिंग एक अमानवीय कृत्य है। जिससे व्यक्ति के अधिकारों का हनन होता है। रैगिंग का प्रभाव पीडि़त छात्र के अतिरिक्त उसके परिवार व शैक्षणिक संस्थाओं पर भी पड़ता है। समाज में छवि खराब होती है। कॉलेज प्रशासन द्वारा दोषी छात्र के खिलाफ कार्रवाई करना व एफआईआर दर्ज करवाना आवश्यक है। शिविर में वरिष्ठ अधिवक्ता भुवनेश कुमार शर्मा ने पॉवर प्रजेन्टेशन के माध्यम से नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया रैगिंग करने वाले छात्र को कॉलेज से निष्काषित किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें दंड व जुर्माने के भी प्रावधान है।
एलन की स्वच्छता टीम बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की सफाई में जुटी

जिला स्तरीय प्रतियोगिता 23 को
कोटा.जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से कक्षा 8 से 12 की जिला स्तरीय खेलकूद, निबंध, पोस्टर, पेटिंग, भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन 23 सितम्बर को जेके पेवेलियन स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिता के संयोजक भीमगंजमंडी विद्यालय के प्रधानाचार्य होंगे। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता 28 सितम्बर को होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो