scriptApeksha Group's bigotry: Kanungo and senior assistant suspended | अपेक्षा गु्रप की महाठगी मामले में गिरफ्तार कानूनगो व सरकारी विद्यालय का वरिष्ठ सहायक निलंबित | Patrika News

अपेक्षा गु्रप की महाठगी मामले में गिरफ्तार कानूनगो व सरकारी विद्यालय का वरिष्ठ सहायक निलंबित

locationकोटाPublished: Oct 12, 2022 12:59:07 pm

Submitted by:

dhirendra tanwar

- गुमानपुरा थाने में दर्ज प्रकरण में पूछताछ के लिए छह आरोपियों को किया गिरफ्तार
- 2 हजार से ज्यादा लोगों से सौ करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी का मामला

अपेक्षा गु्रप की महाठगी मामले में गिरफ्तार कानूनगो व सरकारी विद्यालय का वरिष्ठ सहायक निलंबित
अपेक्षा गु्रप की महाठगी मामले में गिरफ्तार कानूनगो व सरकारी विद्यालय का वरिष्ठ सहायक निलंबित
कोटा. अपेक्षा इन्वेस्टमेंट (गु्रप) खोलकर लगभग 2 हजार से ज्यादा लोगों से सौ करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी मामले में लिप्त दो राज्य कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में कोटा ग्रामीण क्षेत्र के सांगोद के लटूरी वृत्त के कानूनगो प्रदीप जैन व बारां जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बराना में कार्यरत वरिष्ठ सहायक दिनेश चंद गुप्ता को निलंबित किया है।
पुलिस उप अधीक्षक अमर सिंह राठौर ने बताया कि कोटा जिला कलक्टर ने इस मामले में कानूनगो प्रदीप जैन की गिरफ्तारी के दिन से ही उसे निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। वहीं वरिष्ठ सहायक दिनेश चंद गुप्ता के निलंबन के आदेश संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा (प्रारंभिक) बारां ने जारी किए।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.