scriptPatrika: Police-Public Dialogue..पढऩे जाते हैं, तब शरारती तत्व पीछा करते हैं, ऐसे लोगों पर हो सख्त कार्रवाई | Are read, then naughty elements chase, strict action should be taken a | Patrika News

Patrika: Police-Public Dialogue..पढऩे जाते हैं, तब शरारती तत्व पीछा करते हैं, ऐसे लोगों पर हो सख्त कार्रवाई

locationकोटाPublished: Apr 17, 2021 09:35:30 pm

पुलिस-पब्लिक संवाद में बोरखेड़ा क्षेत्र की महिलाओं ने रखी अपनी बात

Patrika: Police-Public Dialogue..पढऩे जाते हैं, तब शरारती तत्व पीछा करते हैं, ऐसे लोगों पर हो सख्त कार्रवाई

Patrika: Police-Public Dialogue..पढऩे जाते हैं, तब शरारती तत्व पीछा करते हैं, ऐसे लोगों पर हो सख्त कार्रवाई

कोटा. राजस्थान पत्रिका की पहल पर शहर में थानावार आयोजित किए जा रहे पुलिस-पब्लिक संवाद के तहत शुक्रवार को बोरखेड़ा थाना क्षेत्र की महिलाओं ने संवाद में भागीदारी निभाते हुए अपनी बात रखी। महिलाओं ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं रखते हुए कैसे असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सकता है, इस बारे में सुझाव दिए। कार्यक्रम में छात्राओं ने कहा कि जब कॉलेज और कोचिंग में पढऩे जाते हैं, तब शरारती तत्व उनका पीछा करते हैं और फब्तियां कसते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। कोचिंग और स्कूलों के वक्त पुलिस गश्त होनी चाहिए। रात्रिकालीन गश्त को और प्रभावी बनाया जाए।
….

किसी भी तरह की शिकायत लेकर महिलाएं थाने में जाने से डरती हैं। इसलिए कॉलोनियों में मुख्य जगहों पर पुलिस को लेटर बॉक्स लगाने चाहिए, ताकि शिकायत लिखकर उसमें डाल सकें। उसकी निगरानी होनी चाहिए। पुलिस को फ्रेंडली होना चाहिए। मेघना
छात्राएं कोचिंग व कॉलेज जाती हैं, तब शरारती तत्व उनका पीछा करते हैं और कमेंट्स करते हैं। इससे छात्राएं डर जाती हैं। छात्राएं पुलिस तक शिकायत नहीं कर पाती हैं। कई बार कोचिंग जाना ही छोड़ देती हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करे। वैदिही शर्मा
पुलिस अच्छा काम कर रही है। क्षेत्र में रात्रिकालीन गश्त को और प्रभावी बनाने की जरूरत है। कॉलोनियों के अंदर भी गश्त होनी चाहिए। समाजकंटकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि अपराधियों में भय रहे। गीतांजलि
बोरखेड़ा-प्रताप नगर में मैन रोड पर शराब की दुकान है, जहां दिनभर शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। इस कारण इस मार्ग पर महिलाओं को आने-जाने में ही खासी परेशानी होती है। शराब की दुकान के बाहर पीने वालों पर रोक लगाई जाए। माया शर्मा
क्षेत्र में पुलिस गश्त बढाई जानी चाहिए। बजरंग नगर चौराहे पर ट्रैफिक लाइटें खराब पड़ी हैं। वाहन इधर-उधर दौड़ते रहते हैं। इससे दुर्घटना की आशंका रहती है। वहां पीसीआर गाड़ी लगाई जाए। साथ ही, अन्य क्षेत्र में भी सुरक्षा बढ़ाई जानी चाहिए। मोनिका शर्मा
आकाशवाणी कॉलोनी में पहले पुलिस की गाड़ी खड़ी रहती थी और बार-बार राउण्ड लेती रहती थी। इससे लोगों में सुरक्षा का भाव रहता था। कुछ समय से गश्त नहीं हो रही। प्रभावी गश्त की जाए। किसी भी रोड को ब्लॉक करने पर उसके प्रवेश पर ही बेरिकेट्स लगाकर बंद कर देना चाहिए, ताकि परेशानी नहीं हो। विभा शर्मा
प्राथमिकता से सुझावों पर अमल करेंगे

थानाधिकारी महेन्द्र कुमार मीणा ने कहा कि पत्रिका की पहल पर महिलाओं के साथ जो संवाद आयोजित किया गया है, यह सराहनीय पहल है। बोरखेड़ा थाना क्षेत्र की महिलाओं ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं और सुझाव रखे हैं। इन पर प्राथमिकता से कार्रवाई की जाएगी। जहां गश्त नहीं हो रही है, वहां प्रभावी गश्त की जाएगी। कोचिंग और स्कूलों के आसपास गश्त की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो