script

20 हजार की घूस लेने वाले एएसआई को 4 मई तक जेल भेजा

locationकोटाPublished: Apr 20, 2021 09:50:16 pm

– एएसआई ने हाल ही बनाया था नया मकान

20 हजार की घूस लेने वाले एएसआई को 4 मई तक जेल भेजा

20 हजार की घूस लेने वाले एएसआई को 4 मई तक जेल भेजा

कोटा. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने 20 हजार रुपए की घूस लेते गिरफ्तार भीमगंजमंडी के सहायक पुलिस उप निरीक्षक (एएसआई) सुगमकुमार को मंगलवार को अदालत में पेश किया, जहां से उसे 4 मई तक जेल भेजने के आदेश दिए गए हैं। कोविड जांच रिपोर्ट आने के बाद जेल में दाखिल करवाया जाएगा। एसीबी टीम ने एएसआई के घर की तलाशी भी ली है। एएसआई ने रिकॉर्ड में कंसुआ मैन रोड गुरुद्वारे के पैतृक मकान का पता दे रखा था, टीम यहां पहुंची तो पता चला कि उसने रायपुरा में हाल ही आलीशान मकान बनाया है। टीम ने यहां से दस्तावेज जब्त किए हैं। मकान की कीमत चालीस लाख से अधिक बताई जा रही है। गौरतलब है कि आरोपी एएसआई ने एक मुकदमे में एक जने को आरोपी नहीं बनाने के लिए 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी, बाद में 20 हजार रुपए में सौदा तय हो गया था, लेकिन परिवादी ने एसीबी में शिकायत कर दी थी। एसीबी ने सोमवार को थाने में ही एएसआई को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया था। शनिवार रात 11 से 12 बजे के करीब पुलिस कस्टडी में मुकेश मीणा के मोबाइल से उसके रिश्तेदार बाबूलाल के मोबाइल पर कॉल करवाकर एएसआई को 50 हजार रुपए भिजवाने के लिए कहा। मुकेश ने मोबाइल पर ही कहा कि रुपए भिजवा दो, एएसआई साब सब सेट कर लेंगे। एएसआई ने कहा था कि बाबूलाल रूपये नहीं देगा तो उसे भी मामले में नामजद कर गिरफ्तार किया जाएगा। बाबूलाल ने सारी बात मोबाइल पर रिकॉर्ड कर ली। रिश्वत सोमवार को कोर्ट में पेश करने से पहले देने को कहा गया। फरियादी सीधा कोटा में एसीबी दफ्तर पहुंचा और घूस के संबंध में परिवाद दिया। जिस पर एसीबी टीम ने एएसआई को रिश्वत लेते पकड़ लिया।

ट्रेंडिंग वीडियो