scriptसोशल मीडिया पर कोटा संभागीय आयुक्त बनकर अधिकारियों से मांगे 50 हजार रुपए | Asked for 50 thousand rupees by becoming a DC on social media | Patrika News

सोशल मीडिया पर कोटा संभागीय आयुक्त बनकर अधिकारियों से मांगे 50 हजार रुपए

locationकोटाPublished: Aug 10, 2022 01:59:15 am

Submitted by:

Deepak Sharma

सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने कोटा के संभागीय आयुक्त दीपक नंदी के नाम से प्रतिष्ठित अधिकारियों से रुपए की मांग करते हुए राशि बैंक एकाउंट में डलवाने के प्रयास किया है। मामले की पड़ताल में पुलिस जुट गई है। पुलिस ने आरोपी की ओर से दिए गए बैंक एकाउंट को ब्लॉक करने के लिए संबंधित बैंक प्रशासन को मेल भी किया है।

सोशल मीडिया पर कोटा संभागीय आयुक्त बनकर अधिकारियों से मांगे 50 हजार रुपए

सोशल मीडिया पर कोटा संभागीय आयुक्त बनकर अधिकारियों से मांगे 50 हजार रुपए

सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने कोटा के संभागीय आयुक्त दीपक नंदी के नाम से प्रतिष्ठित अधिकारियों से रुपए की मांग करते हुए राशि बैंक एकाउंट में डलवाने के प्रयास किया है। मामले की पड़ताल में पुलिस जुट गई है। पुलिस ने आरोपी की ओर से दिए गए बैंक एकाउंट को ब्लॉक करने के लिए संबंधित बैंक प्रशासन को मेल भी किया है।
जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया के एक प्लेटफार्म की प्रोफाइल में संभागीय आयुक्त दीपक नंदी का फोटो लगा रखा है। इस प्लेटफार्म पर व्यक्ति ने दो एडीएम, तीन एसडीएम और नायब तहसीलदार को भी मैसेज कर 50 हजार रुपए की मांग की। अंग्रेजी में लिखे मैसेज में कहा गया है कि जल्द राशि अपने बैंक एकाउंट से हस्तातंरित कर दें। इसके लिए आरोपी ने अधिकारियों को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के दो बैंक खाते भी दिए हैं। इन खातों में रुपए जमा कराने को कहा गया है और जल्द लौटाने की भी बात लिखी है। पुलिस की जांच में मोबाइल फोन की लोकेशन तेलंगाना की आ रही है।
शहर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से एक मेल यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया को प्रेषित किया गया है। इसमें आरोपी की ओर से दिए गए दोनों बैंक एकाउंट को ब्लॉक करने को कहा गया है। साथ ही संबंधित बैंक एकाउंट की डिटेल देने को कहा गया है। इस बारे में संभागीय आयुक्त दीपक नंदी ने बताया कि किसी ने मेरी फोटो लगाकर अधिकारियों से रुपए मांगे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो