scriptउद्यान में पकड़ी ‘रिश्वत की खरपतवार’ | Assistant agriculture officer arrested for taking bribe in Baran city | Patrika News

उद्यान में पकड़ी ‘रिश्वत की खरपतवार’

locationकोटाPublished: Sep 23, 2021 08:00:56 pm

Submitted by:

Deepak Sharma

बारां. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा ग्रामीण की टीम ने गुरुवार को बारां शहर में उद्यान विभाग में सहायक कृषि अधिकारी राजकमल मीणा निवासी करौली को सौर ऊर्जा कम्पनी के एक डीलर से 17 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी के पास कृषि अधिकारी (उद्यान) का अतिरिक्त चार्ज था।

उद्यान में पकड़ी 'रिश्वत की खरपतवार'

बारां शहर में सहायक कृषि अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

बारां. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा ग्रामीण की टीम ने गुरुवार को बारां शहर में उद्यान विभाग में सहायक कृषि अधिकारी राजकमल मीणा निवासी करौली को सौर ऊर्जा कम्पनी के एक डीलर से 17 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी के पास कृषि अधिकारी (उद्यान) का अतिरिक्त चार्ज था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेरणा शेखावत ने बताया कि कोटा निवासी गौतम सोलर कम्पनी के डीलर रजनीकांत रावत ने गुरुवार को कोटा ग्रामीण एसीबी चौकी पर शिकायत दी थी कि उसकी ओर से प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत बारां जिले में 24 किसानों के खेतों पर 5 एचपी सोलर पम्प लगाने का कार्य किया जा रहा है।
किसानों के सोलर पम्प लगाने के बाद सरकार द्वारा कम्पनी को भुगतान किया जाता है। कम्पनी डीलर (परिवादी) को कमीशन का भुगतान करती है। भुगतान के लिए 24 फाइलें उद्यान विभाग को भेजी गई थी। इसमें से 19 फाइल पास कर दी गई तथा पांच फाइल रोक ली। आरोपी सहायक कृषि अधिकारी राजकमल मीणा ने एक हजार रुपए प्रति फाइल के हिसाब से 24 हजार रुपए की मांग की तथा 22 हजार रुपए में सौदा तय किया।
गुरुवार सुबह सत्यापन के समय आरोपी अधिकारी ने पांच हजार रुपए लिए। शाम करीब चार बजे शेष 17 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए सहायक कृषि अधिकारी राजकमल मीणा (34) निवासी खाण्डेपुरा, मण्डरायल, करौली को गिरफ्तार किया गया। रिश्वत राशि आरोपी की पेन्ट की जेब से बरामद की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो