script

एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आगाज, खिलाडि़यों ने दिखाया दम

locationकोटाPublished: Oct 04, 2017 02:04:02 pm

Submitted by:

ritu shrivastav

62 वीं जिला स्तरीय विद्यालयी अंडर 19 आयु वर्ग की एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ राउमावि बालाकुण्ड के तत्वावधान में श्रीनाथपुरम स्टेडियम में हुआ।

Athletics Competition, District Level Undergraduate School, Srinathapuram Stadium, The Player, Sports in Kota, Kota, Kota Patrika, Kota Patrika News, Rajasthan Patrika, कोटा, राजस्थान पत्रिका, जिला स्तरीय विद्यालयी अंडर, श्रीनाथपुरम स्टेडियम

एथलेटिक्स प्रतियोगिता

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि एडीइओ नरेन्द्र गहलोत व अध्यक्षता उप जिला शिक्षा अधिकारी बजरंगलाल खेरेडिया ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि खेल पर्यवेक्षक शिवराज सिंह चौधरी ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। प्रधानाचार्य प्रमिला शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। शारीरिक शिक्षक बाबूलाल मीना ने बताया कि प्रथम दिन आयोजित गोलाफेंक, हेमर थ्रो व दौड़ में खिलाडि़यों उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें

जिसने दिया आसरा उसी की पत्नी से बना डाले अवैध संबंध, गंवानी पड़ी जान

ये रहे विजेता

19 वर्ष छात्रा वर्ग की गोलाफेंक प्रतियोगिता में आरती बेरागी, छात्र वर्ग में अनुराग प्रथम स्थान पर रहे। हेमर थ्रो में अजय वर्मा एवं 17 वर्ष छात्रा गोलाफेंक में दिव्य ज्योति प्रथम रहे। छात्र वर्ग हेमर थ्रो में गौरव शर्मा और छात्रों की गोलाफेंक में गौरव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दौड़ के फाइनल मुकाबले बुधवार को होंगे।
यह भी पढ़ें

Patrika Impact: पुलिसिया तांडव की शुरू हुई जांच, एएसपी ने थाने से मांगा रिकॉर्ड

हॉकी में चयन आज

अलवर में 14 से 16 अक्टूबर के बीच होने वाली 8 वीं राज्य स्तरीय अंडर 19 पुरुष वर्ग हॉकी प्रतियोगिता के लिए कोटा टीम का चयन बुधवार दोपहर 3 बजे से रेलवे वर्कशॉप कॉलोनी स्थित खेल मैदान पर होंगे। कोटा हॉकी एसोसिएशन के अध्यक्ष बलतेज सिंह बराड ने जानकारी दी।
यह भी पढ़ें

स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर राजस्थान में बढ़ी सतर्कता, सरकार ने जारी की एडवाइजरी

आज आएंगे खिलाड़ी

राष्ट्रीय दशहरा मेले में 4 अक्टूबर से होने वाली वुशु प्रतियोगिता में भाग लेने खिलाड़ी सुबह 10 बजे कोटा पहुंचेंगे। कोच अशोक गौतम ने बताया कि राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रीतम यादव, गौरव चौधरी, देवरथ सिंह चन्द्रावत, करन विजय सिंह हाडा, हर्षित पारेता, जान्हवी मेहरा, विदिशा जोशी, विश्वजीत अश्वाल, विराट पंथ, निकिता बंसल, प्रमोद कुमार, ममता, रमनदीप कौर भाग ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें

यह भी पढ़ें

पुलिस के लिए पहेली बना घर में फैला खून">पुलिस के लिए पहेली बना घर में फैला खून

सागर में जीते पदक

सागर में चल रही सीबीएसई वेस्ट जॉन ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में कोटा के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। अब तक 14 खिलाडि़यों में से 10 ने पदक प्राप्त किए हैं। कोच अशोक गौतम ने बताया कि पहले दिन हुए मुकाबलों के 25 किग्रा भार के बालिका वर्ग में वंशिका सैनी ने रजत पदक प्राप्त कर कोटा का खाता खोला। उसके बाद जिया जर्नादन ने 35 किग्रा में स्वर्ण व 25 किग्रा भार के बालक वर्ग में क्रीश ने कांस्य पदक प्राप्त कर किया। दूसरे दिन मंगलवार को 45 किग्रा भारवर्ग के बालिका वर्ग में ईशा गुर्जर व 55 किग्रा भारवर्ग में निशा गुर्जर ने स्वर्ण पदक जीते। बालक वर्ग के 50 किग्रा वर्ग में चित्रांश आचार्य, 55 किग्रा भारवर्ग में भावेश मीणा व 35 किग्रा वर्ग में खुश सूद ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए। इसी भारवर्ग में हेमंत गुर्जर ने रजत पदक प्राप्त किया।