डीएपी और यूरिया के साथ थोप रहे अटेचमेंंट
कोटाPublished: Sep 27, 2022 10:03:54 pm
किसान पहले से ही बेमौसम बारिश से फसल खराबा व महंगाई की मार से परेशान है, ऊपर से रबी फसल बुवाई के लिए खाद नहीं मिल रहा है। इन सबके बीच खाद कम्पनियां मुख्य उर्वरक यूरिया व डीएपी के साथ किसानों को कम्पोस्ट, जिंक, फास्फोरस जैसे अन्य पोषक तत्वों को अलग से खरीदने के लिए मजबूर कर रही है।


डीएपी और यूरिया के साथ थोप रहे अटेचमेंंट
किसान पहले से ही बेमौसम बारिश से फसल खराबा व महंगाई की मार से परेशान है, ऊपर से रबी फसल बुवाई के लिए खाद नहीं मिल रहा है। इन सबके बीच खाद कम्पनियां मुख्य उर्वरक यूरिया व डीएपी के साथ किसानों को कम्पोस्ट, जिंक, फास्फोरस जैसे अन्य पोषक तत्वों को अलग से खरीदने के लिए मजबूर कर रही है। किसानों को जरूरत नहीं होने पर भी इन पोषक तत्वों की खरीद करनी पड़ रही है, जिससे बजट पर असर पड़ रहा तो और लागत में बढ़ोतरी हो रही है। किसानों के मुताबिक, यूरिया या डीएपी के साथ अटेचमेंट के पैकेट्स को खरीदने से इनकार करते है तो मुख्य खाद भी नहीं दिया जा रहा।