scriptAttachments are being imposed with manure in Kota division | डीएपी और यूरिया के साथ थोप रहे अटेचमेंंट | Patrika News

डीएपी और यूरिया के साथ थोप रहे अटेचमेंंट

locationकोटाPublished: Sep 27, 2022 10:03:54 pm

Submitted by:

Haboo Lal Sharma

किसान पहले से ही बेमौसम बारिश से फसल खराबा व महंगाई की मार से परेशान है, ऊपर से रबी फसल बुवाई के लिए खाद नहीं मिल रहा है। इन सबके बीच खाद कम्पनियां मुख्य उर्वरक यूरिया व डीएपी के साथ किसानों को कम्पोस्ट, जिंक, फास्फोरस जैसे अन्य पोषक तत्वों को अलग से खरीदने के लिए मजबूर कर रही है।

बिना अटैचमेंट के डीलर को भी नहीं मिल रहा खाद
डीएपी और यूरिया के साथ थोप रहे अटेचमेंंट
किसान पहले से ही बेमौसम बारिश से फसल खराबा व महंगाई की मार से परेशान है, ऊपर से रबी फसल बुवाई के लिए खाद नहीं मिल रहा है। इन सबके बीच खाद कम्पनियां मुख्य उर्वरक यूरिया व डीएपी के साथ किसानों को कम्पोस्ट, जिंक, फास्फोरस जैसे अन्य पोषक तत्वों को अलग से खरीदने के लिए मजबूर कर रही है। किसानों को जरूरत नहीं होने पर भी इन पोषक तत्वों की खरीद करनी पड़ रही है, जिससे बजट पर असर पड़ रहा तो और लागत में बढ़ोतरी हो रही है। किसानों के मुताबिक, यूरिया या डीएपी के साथ अटेचमेंट के पैकेट्स को खरीदने से इनकार करते है तो मुख्य खाद भी नहीं दिया जा रहा।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.