scriptभाजपा का अल्टीमेटम, मुख्य हमलावर गिरफ्तार नहीं हुआ तो 20 को कोटा बंद करेंगे | Attack on bjp leader | Patrika News

भाजपा का अल्टीमेटम, मुख्य हमलावर गिरफ्तार नहीं हुआ तो 20 को कोटा बंद करेंगे

locationकोटाPublished: Aug 10, 2020 06:25:01 pm

भाजपा नेता पर जानलेवा हमले के विरोध में रामगंजमंडी बंद रहा
भाजपा-कांग्रेस नेता एकजुट होकर निकाली रैली

भाजपा का अल्टीमेटम, मुख्य हमलावर गिरफ्तार नहीं हुआ तो 20 को कोटा बंद करेंगे

भाजपा का अल्टीमेटम, मुख्य हमलावर गिरफ्तार नहीं हुआ तो 20 को कोटा बंद करेंगे

कोटा, रामगंजमंडी। रामगंजमंडी के एसएसआई अध्य्क्ष व भाजपा नेता नरेंद्र काला पर जानलेवा हमला करने के विरोध में सोमवार को रामगंजमंडी बंद सफल रहा। प्रमुख व्यापारिक सगठनों से जुड़े व्यापारियों, पत्थर उद्यमियों का समूह सरकारी कुआ चौराहे पर एकत्रित हुआ, जिसमें विधायक मदन दिलावर व भाजपा देहात अध्यक्ष मुकुट नागर सहित भाजपा, कांग्रेस के नेता भी शामिल थे। देहात अध्यक्ष ने पुलिस को अल्टीमेटम दिया कि 19 अगस्त तक मुख्य आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ तो 20 अगस्त को कोटा बंद करवाया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। विधायक दिलावर ने कहा कि अध्यक्ष काला पर हमला व्यापारियों में दहशत पैदा करके चौथ वसूली शुरू करने का प्रयास है। ऐसे हमलावर जो यहां के व्यापार को खत्म करने पर आमादा है। दिलावर ने कहा कि अपराधियों को संरक्षण मिल रहा है। पुलिस अभी तक क्यों नहीं पकड़ पाई। एसएसआई संरक्षक हुकम बापना, एसएसआई पूर्व पदाधिकारी प्रहलाद बैसला, भाजपा पूर्व प्रदेश कार्यकारणी सदस्य वीरेंद्र जैन, भाजपा नगर अध्य्क्ष कमलेश गोइंन, गोपाल गर्ग सहित कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया। व्यापारियों ने नगर में वाहन रैली निकालकर उप जिला कलेक्टर को घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने का ज्ञापन सौंपा। जानलेवा हमले के विरोध में लाइम स्टोन खदानों में उत्पादन बंद रहा। पत्थर प्रोसेसिंग इकाइयों में कामकाज ठप रहा। कृषि उपज मंडी में जिंसों की नीलामी नही हुई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो