इधर, प्रदेशाध्यक्ष पूनिया के चौमहला रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले स्वागत पोस्टर में EX CM वसुंधरा राजे का फोटो नहीं लगे होने को लेकर उनके समर्थकों ने विरोध भी जताया। फोटो की बात को लेकर दो पक्षों में खींचतान भी हुई।
तोड़फोड़ हुई, फिर कार्यक्रम में पहुंचे- वाहनों में तोड़फोड़ के बावजूद झालावाड़ के कार्यकर्ता पूनिया के कार्यक्रम में पहुंचे। प्रदेशाध्यक्ष पूनिया के चौमहला में मंच पर भाषण देने के दौरान कार्यकर्ता बद्री पायलट ने नाराजगी जताते हुए कहा कि कुछ लोगों ने हमारे कार्यकर्ताओं को डग-गंगधार के बीच रास्ते में टोल के पास रोक लिया है। इस पर पूनिया ने मंच से ही कहा कि उनकी पुलिस से बात हो गई है । किसी को नहीं रोक रहे हैं।
राजे का क्षेत्र- झालावाड़ वसुंधरा राजे का क्षेत्र है। यही कारण है कि जिले के चौमहला में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के स्वागत के लिए लगे कुछ पोस्टर में वसुंधरा राजे का फोटो नहीं देखकर उनके समर्थक नाराज हुए।


नेताओं ने साध ली चुप्पी- कार्यकर्ताओं पर हुए हमले के मामले में झालावाड़ जिले के भाजपा नेताओं ने चुप्पी साध ली। हमला किसने किया,किसी ने कुछ नहीं बताया। भाजपा जिलाध्यक्ष संजय जैन ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोई तोड़तोड़ नहीं की है। इस तरह की घटना की उन्हें कोई भी जानकारी नहीं है।
राजे के फोटो होर्डिंग से गायब- चौमहला में पूनिया के कार्यक्रम के दौरान भाजपा की गुटबाजी भी दिखाई दी। चौमहला स्टेशन पर अगवानी के दौरान कार्यकर्ता दो खेमे में बंटे हुए दिखे। रेलवे स्टेशन के बाहर कुछ स्थानीय कार्यकर्ताओं ने टेंट लगा कर पूनिया का स्वागत किया। स्वागत के लिए लगाए गए कुछ होर्डिंग्स में वसुंधरा राजे का फोटो नहीं देखकर समर्थक खफा नजर आए।
