scriptये तो जागरूक निकले, आप संभलकर रहना | Attempted cheating from ASI of kota police | Patrika News

ये तो जागरूक निकले, आप संभलकर रहना

locationकोटाPublished: Aug 14, 2020 01:58:42 am

Submitted by:

Deepak Sharma

कोटा. साइबर ठगों के हौंसले बढ़ते जा रहे हैं। प्रभावी कार्रवाई के अभाव ये लोगों को झांसे में लेकर ठगी की वारदातों को अंजाम देने में लगे है। गुरुवार को ऐसे ही एक साइबर ठग ने गुमानपुरा थाने में तैनात एएसआई किरदार अहमद के मोबाइल पर फोन कर उनसे ठगी का प्रयास किया, लेकिन जब ठग की दाल नहीं गली, तो उसने फोन काट दिया।

ये तो जागरूक निकले, वरना कट जाती जेब

ये तो जागरूक निकले, वरना कट जाती जेब

कोटा. साइबर ठगों के हौंसले बढ़ते जा रहे हैं। प्रभावी कार्रवाई के अभाव ये लोगों को झांसे में लेकर ठगी की वारदातों को अंजाम देने में लगे है। गुरुवार को ऐसे ही एक साइबर ठग ने गुमानपुरा थाने में तैनात एएसआई किरदार अहमद के मोबाइल पर फोन कर उनसे ठगी का प्रयास किया, लेकिन जब ठग की दाल नहीं गली, तो उसने फोन काट दिया।
read more : कोटा में तेज बरसात, 13.6 एमएम बारिश दर्ज

एएसआई किरदार अहमद ने बताया कि उसके मोबाइल पर गुरुवार को एक साइबर ठग ने फोन किया और स्वयं को एसबीआई का मैनेजर बताने लगा। ठग ने एएसआई के खाते, एटीएम के नंबर मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर जैसी जानकारियां मांगना शुरू कर दिया। तब तक ठग इस बात से अनभिज्ञ था कि उसने पुलिसकर्मी को फोन कर दिया है। ठग एटीएम कार्ड की पिन नंबर व उससे जुड़े मोबाइल नंबर भी मांगने लगा।
read more : पुलिस को चकमा देकर भागा डोडा चूरा तस्कर, तीन पुलिसकर्मी निलम्बित

शुरुआती चंद सैकण्ड की बातचीत से ही एसआई अहमद भांप गए कि ये साइबर ठग है। जिसके बाद अहमद ने उसकी बातों पर ध्यान नहीं दिया और कहा कि तुम पकड़े गए हो। तुम कोई मैनेजर नहीं हो बल्कि साइबर ठग हो। ऐसा सुनते ही पहले साइबर ठग के होश उड़ गए और उसने फोन काट दिया। पुलिस ने फिलहाल इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो