किशोरपुरा िस्थत ईदगाह में शहरकाजी जुबैर अहमद ने ईद की नमाज अदा करवाई। उन्होंने कहा कि आज के विशेष दिन के मायने समझने की जरूरत है। यह पर्व त्याग व समर्पण की सीख देता है। अच्छे कार्य के लिए हमेशा तैयार रहें। शहरकाजी ने कहा कि हम अपनी बुराइयों का त्याग करें। अपनी कमियों को देखें, समझें और उन्हें दूर करें। इंसान-इंसान को समझे और एक-दूसरे के सहयोग को तैयार रहें। बुराई को छोड़कर व अच्छे कार्य करें तो वह समाज में बेहतर योगदान दे सकता है।
किशोरपुरा िस्थत ईदगाह में शहरकाजी जुबैर अहमद ने ईद की नमाज अदा करवाई। उन्होंने कहा कि आज के विशेष दिन के मायने समझने की जरूरत है। यह पर्व त्याग व समर्पण की सीख देता है। अच्छे कार्य के लिए हमेशा तैयार रहें। शहरकाजी ने कहा कि हम अपनी बुराइयों का त्याग करें। अपनी कमियों को देखें, समझें और उन्हें दूर करें। इंसान-इंसान को समझे और एक-दूसरे के सहयोग को तैयार रहें। बुराई को छोड़कर व अच्छे कार्य करें तो वह समाज में बेहतर योगदान दे सकता है।