scriptमुख्यमंत्री बाल गोपाल दूध वितरण योजना: कोरोना के दो साल बाद बाल गोपाल ने गटका दूध | Bal Gopal swallowed milk two years after Corona | Patrika News

मुख्यमंत्री बाल गोपाल दूध वितरण योजना: कोरोना के दो साल बाद बाल गोपाल ने गटका दूध

locationकोटाPublished: Nov 29, 2022 09:39:33 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

कोटा समेत प्रदेशभर में दो साल बाद एक बार फिर स्कूली बच्चों ने दूध गटका। मंगलवार को स्कूली विद्यार्थियों के लिए मुख्यमंत्री बाल गोपाल दूध वितरण योजना व नि:शुल्क पोशाक वितरण योजना की शुरुआत की गई। जिला स्तर पर नयापुरा िस्थत राउमावि वाकेशनल स्कूल में योजनाओं का जिला कलक्टर ने उदघाटन किया। उन्होंने स्कूली बच्चों को अपने हाथों से पौष्टिक दूध पिलाया। कार्यक्रम में बच्चों ने दूध की घूंट पीकर चेहरे खिल उठे।
 

मुख्यमंत्री बाल गोपाल दूध वितरण योजना: कोरोना के दो साल बाद बाल गोपाल ने गटका दूध

मुख्यमंत्री बाल गोपाल दूध वितरण योजना: कोरोना के दो साल बाद बाल गोपाल ने गटका दूध

कोटा समेत प्रदेशभर में दो साल बाद एक बार फिर स्कूली बच्चों ने दूध गटका। मंगलवार को स्कूली विद्यार्थियों के लिए मुख्यमंत्री बाल गोपाल दूध वितरण योजना व नि:शुल्क पोशाक वितरण योजना की शुरुआत की गई। जिला स्तर पर नयापुरा िस्थत राउमावि वाकेशनल स्कूल में योजनाओं का जिला कलक्टर ने उदघाटन किया। उन्होंने स्कूली बच्चों को अपने हाथों से पौष्टिक दूध पिलाया। कार्यक्रम में बच्चों ने दूध की घूंट पीकर चेहरे खिल उठे। इससे पहले प्रदेशभर में योजनाओं का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीसी के माध्यम से उदघाटन किया। कोटा जिले में 1153 उच्च प्राथमिक स्तर तक के करीब 1 लाख 24 हजार बच्चों ने दूध पिया।
यह भी पढ़े: https://www.patrika.com/kota-news/rajasthan-road-accident-two-died-in-road-accident-in-kota-7894677/

योजनाओं का लोगो व मोबाइल एप लॉन्च

मुख्यमंत्री ने समारोह में मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना, निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना के लोगो का अनावरण किया। उन्होंने राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम के तृतीय फेज के मोबाइल एप, दक्षता आधारित डिजिटल रिपोर्ट कार्ड व महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों में बाल वाटिका की प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ के पोस्टर का विमोचन भी किया।यूनिफॉर्म वितरण योजना में 500 करोड़ का व्ययमुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना अंतर्गत प्रत्येक राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों को ड्रेस के 2 सेट के लिए कपड़ा मिलेगा। सिलाई के लिए प्रति विद्यार्थी 200 रुपए सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे। कक्षा 1 से 8 तक राजकीय विद्यालयों में करीब 67.58 लाख विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। योजना पर 500.10 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
यह भी पढ़े: https://www.patrika.com/kota-news/doda-sawdust-worth-50-lakhs-illegal-weapons-and-cartridges-recovered-7894066/

बच्चों में शारीरिक एवं मानसिक विकास होगा

जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कलक्टर ओपी बुनकर ने कहा कि बाल गोपाल योजना से बच्चों में शारीरिक एवं मानसिक विकास होगा। बच्चों के लिए पौष्टिक दूध उपलब्ध कराया जाएगा। कार्यक्रम में अतिथियों ने प्रतिकात्मक रूप से 10-10 बालक-बालिकाओं को नि:शुल्क पोशाकों का वितरण किया। इस अवसर पर कोटा उत्तर महापौर मंजू मेहरा, दक्षिण राजीव अग्रवाल, खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पंकज मेहता, यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी, एडीएम प्रशासन राजकुमार सिंह, जिला परिषद सीईओ ममता तिवाड़ी, उपखण्ड अधिकारी दीपक मित्तल, संयुक्त निदेशक स्कूली शिक्षा सुरेन्द्र सिंह गौड़, एडीईओ डॉ. अतुल चतुर्वेदी, डीईओ माध्यमिक प्रदीप चौधरी, एडीईओ राजेश मीणा, एडीपीसी उषा पंवार, पूर्व उपप्रधान सुल्तानपुर रईस खान सहित अभिभवक व स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो