कोटा

न्याय की उम्मीद लेकर बंशीलाल की पत्नी और बेटा सीएम से मिलने हवाई अड्डे पहुंचे थे…

हाड़ौती माली समाज संघर्ष समिति ने नाराजगी प्रकट की।

कोटाSep 17, 2018 / 10:11 pm

shailendra tiwari

न्याय की उम्मीद लेकर बंशीलाल की पत्नी और बेटा सीएम से मिलने हवाई अड्डे पहुंचे थे…

कोटा. आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में कोटा उत्तर विधायक प्रहलाद गुंजल के भाई श्रीलाल गुंजल के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर बंशीलाल का परिवार दर-दर की ठोकरें खा रहा है। न्याय की उम्मीद लेकर बंशीलाल की पत्नी और बेटा सोमवार को मुख्यमंत्री से मिलने हवाई अड्डे पहुंचे। हाड़ौती माली समाज संघर्ष समिति के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र सुमन ने बताया कि एडीएम सिटी की ओर से उन्हें सूचना दी गई कि मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट पर 5 मिनट का समय दिया है। सूचना पर वे बंशीलाल के परिजनों को लेकर 10 बजे एयरपोर्ट पहुंचे। यहां तीन घंटे इंतजार के बाद जब मुख्यमंत्री पहुंची तो अधिकरियों ने उन्हें मुख्यमंत्री से नहीं मिलने दिया। उन्होंने कहा, प्रशासन का भरोसा तोडऩा उन्हें अच्छा नहीं लगा। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री से मिलने के लिए हाड़ौती माली समाज के प्रतिनिधि के रूप में संभागीय अध्यक्ष सुनील गहलोत, संजय सुमन, बंशीलाल की पत्नी संजू सैनी बेटा अभिषेक और भीमराज सुमन भी गए। मुख्यमंत्री से नहीं मिलाने पर उन्होंने एडीएम सिटी पंकज ओझा से मिलकर नाराजगी प्रकट की।
सीएम बोलीं कोटा दक्षिण में हुए ऐतिहासिक कार्य मुख्यमंत्री , शर्मा की पीठ थपथपाई

कोटा. एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं को रथ की छत से सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि कोटा दक्षिण में ऐतिहासिक विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा, फ्लाईओवर का निर्माण चल रहा है जिसके पूर्ण होने पर नए कोटा शहर के लोगों को राहत मिलेगी। वहीं एरोड्राम चौराहे पर बनने वाला फ्लाईओवर भी यातायात के दबाव से राहत देगा। मुख्यमंत्री ने नवीन चिकित्सालय परिसर में बनकर तैयार सुपर स्पेशियालिटी ब्लॉक का जिक्र करते हुए कहा कि इसे शीघ्र शुरु किया जाएगा। उन्होंने दशहरा मैदान के विकास को भी कोटा दक्षिण की सुनहरी सौगात बताया। मुख्यमंत्री ने कोटा दक्षिण के कार्यों के लिए किए गए अथक प्रयास पर विधायक संदीप शर्मा को रथ की छत पर बुलाकर उनका स्वागत किया। उन्होंने चल रहे कार्यों पर सांसद ओम बिरला व विधायक शर्मा से चर्चा की। कार्यक्रम में कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने कहा, कोटा का हैगिंग ब्रिज तो टूरिज्म की तरह विकसित हो गया। मैं फेसबुक पर सबकी सेल्फिया देखती

राजे ने पीठ थपथपाई, शर्मा ने किया अभिनंदन

एयरपोर्ट पर कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने गौरव रथ पर राजे को माला व चुनरी भेंट की। इसके बाद उनके तलवार भेंट करने पर कार्यकर्ताओं ने जय भवानी के नारे लगाए। इस दौरान सांसद ओम बिरला उनके साथ थे। एयरपोर्ट पर विधायक हीरालाल नागर, चन्द्रकांता मेघवाल, आरपीएससी के पूर्व चेयरमैन श्याम सुन्दर शर्मा, महापौर महेश विजय और नगर विकास न्यास के अध्यक्ष आर.के. मेहता भी मौजूद रहे। एयरपोर्ट पर मंच बनाकर यहां लाोगों के बैठने की व्यवस्था की गई थी, लेकिन राजे ने लोगों को गौरव रथ के पास ही बुला लिया। यहां लोगों से मिलकर वे सीधी रनवे में पहुंचाी और हैलीकॉप्टर से केशवरायपाटन के लिए रवाना हो गई।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.