scriptफर्जी बिजली मीटर चेकर बन कर लूट के इरादे से महिला के घर मे घुसा था आरोपी,पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से दबोचा | Baparda arrested for murdering an elderly woman | Patrika News

फर्जी बिजली मीटर चेकर बन कर लूट के इरादे से महिला के घर मे घुसा था आरोपी,पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से दबोचा

locationकोटाPublished: Oct 22, 2019 08:48:37 pm

Submitted by:

Suraksha Rajora

सावधान,घर में किसी अनजान को नहीँ आने दे…. पूर्व महिला पार्षद के घर लूट के इरादे से घुसा आरोपी गिरफ्तार
 

फर्जी बिजली मीटर चेकर बन कर लूट के इरादे से महिला के घर मे घुसा था आरोपी,पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से दबोचा

फर्जी बिजली मीटर चेकर बन कर लूट के इरादे से महिला के घर मे घुसा था आरोपी,पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से दबोचा

कोटा. भीमगंजमंडी थाना पुलिस ने मंगलवार को बुजुर्ग महिला के घर लूट के इरादे से घुसकर उनपर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को बापर्दा गिरफ्तार कर लिया।पुलिस अधीक्षक कोटा शहर दीपक भार्गव ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में अटवाल नगर निवासी आरोपी वत्सल (26) को 80 फीट रोड बालाजी के मंदिर के पीछे से गिरफ्तार किया।
दोस्ती, रेप और फर्जी शादी…फिर ये हुआ

आरोपी 17 अक्टूबर को सुबह करीब 7 बजे पूर्व महिला पार्षद उमा चतुर्वेदी (54) के घर लूट करने के इरादे से घुसा था। आरोपी ने महिला के मुंह पर कपड़ा डालकर गला दबाकर मारने का प्रयास किया, लेकिन महिला के चिल्लाने पर वह भाग निकला। महिला ने भीमगंजमंडी थाने में रिपोर्ट दी। इस पर पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सैनी व वृताधिकारी भगवत सिंह हिंगड़ के नेतृत्व में टीम गठित की थी।
रैकी करके गया था

भीमगंजमंडी सीआई हर्षराज सिंह खरेड़ा ने बताया कि आरोपी विद्युत मीटर रीडिंग कार्य करता था। आरोपी को करीब 6 माह पूर्व विद्युत निगम ने उक्त नौकरी से निकाल दिया। लेकिन आरोपी ने घटना को अंजाम देने के लिए फर्जी मीटर रीडर बनकर करीब 10 दिन पूर्व सुबह जल्दी आकर मकान की रैकी की। तब उसे पता चला गया था कि महिला घर में अकेली रहती है।
आज करेंगे न्यायालय में पेश

आरोपी तक पहुंचने के लिए पुलिस ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद ली। जो फुटेज मिले, उसके आधार पर आरोपी को नामजद किया और तलाश शुरू की थी। आरोपी को बुधवार को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो