7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्री-वेडिंग शूट के लिए कपल को सबसे ज्यादा पसंद आ रही राजस्थान में ये जगह, कम पैसों में मिल जाती है ज्यादा सुविधा

चंबल रिवरफ्रंट पर प्री-वेडिंग शूट के लिए बेहतरीन लोकेशन्स तो है ही, इसके अलावा यहां ई-कार्ट उपलब्ध हो जाने से आसानी से पूरे चंबल रिवरफ्रंट के नजारों का आनंद लिया जा सकता है। देशी-विदेशी लाइटों से जगमगाते मॉन्यूमेंट, मुकुट महल और हल्का संगीत इसे प्री-वेडिंग के लिए अनुकूल बनाता है।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Akshita Deora

Nov 08, 2024

Best Rajasthan Pre Wedding Location: कोटा का हैरिटेज चंबल रिवरफ्रंट प्री-वेडिंग के लिए युवाओं की पहली पसंद बन गया है। यहां स्थानीय युवाओं के अलावा जयपुर, दिल्ली, बॉम्बे, इंदौर समेत राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश से भी युवा जोड़े इसके नजारों के बीच प्री-वेडिंग शूट के लिए पहुंच रहे हैं। शादियों का सीजन शुरू होने से पहले यहां हर दिन दो से तीन जोड़े प्री-वेडिंग शूट के लिए पहुंच रहे हैं। पिछले एक माह में यहां 60 से अधिक जोड़े प्री-वेडिंग शूटिंग करवा चुके हैं।

कोटा में चंबल रिवरफ्रंट चंबल नदी के दोनों किनारों पर कोटा बैराज से लेकर नयापुरा पुलिया तक विकसित किया गया है। यहां बनाए गए एक के बढ़कर एक मॉन्यूमेंट लोगों का मन सहज ही लुभा लेते हैं। चंबल रिवरफ्रंट पर वियतनाम मार्बल से बनी चंबल माता की कलश से जलधारा गिराती मूर्ति, बार्सिलोना की तर्ज पर बनाया गया म्यूजिकल फाउंटेन, बुर्ज खलीफा की तर्ज पर बनाया गया लगून म्यूजिकल फाउंटेन, विश्व प्रसिद्ध इमारतें, रात में लाइटों के साथ जगमगाता एलईडी गार्डन व नदी किनारे मॉन्यूमेंट फोटोग्राफी के लिए युवाओं के मन भा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : अनावश्यक चेन पुलिंग से परेशान हुआ INDIAN Railway, RPF सादा वर्दी में कर रही निगरानी, होगी त्वरित कार्रवाई

नई लोकेशन्स का क्रेज

घूमने और फोटोग्राफी के नई लोकेशन्स का क्रेज सबसे अधिक होता है। ऐसे में प्री-वेडिंग शूट के लिए भी फोटोग्राफर्स और शूटिंग एक्सपर्ट नई लोकेशन्स को पसंद करते हैं। चंबल रिवरफ्रंट के तैयार होने के बाद इसकी नई लोकेशन्स नए युवाओं को भी खासी भा रही है।

शादी के लिए आने लगी बुकिंग

हाल ही रिवरफ्रंट पर शादी के लिए शौर्य चौक को किराए पर देना शुरू किया है। इसके साथ ही यहां लोग शादी के आयोजन के लिए पहुंचने लगे हैं। शादियों की बुकिंग शुरू हो गई है। कोटा के साथ बाहर से आने वाले लोग भी बुकिंग करवा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : ऑटोमेटिंग ब्लॉक सिग्नलिंग कार्य के कारण इस स्पेशल ट्रेन का संचालन प्रभावित, ठहराव में ये रहेगा बदलाव

ये सुविधाएं भा रही

चंबल रिवरफ्रंट पर प्री-वेडिंग शूट के लिए बेहतरीन लोकेशन्स तो है ही, इसके अलावा यहां ई-कार्ट उपलब्ध हो जाने से आसानी से पूरे चंबल रिवरफ्रंट के नजारों का आनंद लिया जा सकता है। देशी-विदेशी लाइटों से जगमगाते मॉन्यूमेंट, मुकुट महल और हल्का संगीत इसे प्री-वेडिंग के लिए अनुकूल बनाता है। इसके अलावा पर्यटकों के लिए बोटिंग के साथ नाश्ते व खाने की व्यवस्था भी उपलब्ध है। साथ ही सुरक्षा की भी विशेष व्यवस्था है। यह युवाओं में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।

चंबल रिवरफ्रंट पर प्री-वेडिंग के लिए जोड़े पहुंच रहे हैं। इसके अलावा शादियों के लिए भी यहां बुकिंग शुरू हो गई है। ऐसे में यहां लोग शादी की बुकिंग के लिए पहुंचने लगे हैं। रिवरफ्रंट की नई और शानदार लोकेशन्स लोगों को भा रही है। यह कोटा का सबसे अधिक देखा जाने वाला पर्यटन स्थल बन गया है।
कुशल कुमार कोठारी, सचिव, केडीए