यह भी पढ़ें
Video: न्यायालय ने भाजपा नेता राजावत को भेजा जेल घर की तलाशी में मिले 8 लाख रुपए नकदएएसपी ठाकुर चन्द्रशील ने बताया कि आरोपी के रेलवे ऑफिसर कॉलोनी स्थित घर की तलाशी में एसीबी टीम को 8 लाख रुपए नगद बरामद हुए है। यह राशि अलग-अलग लिफाफों में रखी हुई थी। साथ ही 3 बैंक खाते, एलआईसी पॉलिसी के दस्तावेज, लखनऊ स्थित उनके गांव में दो प्लॉट व एक प्लैट भी मिला है।
यह भी पढ़ें
Video: भाजपा नेता राजावत गिफ्तार, डीएफओ कार्यालय पर किया था प्रदर्शन एएसपी ने बताया की कोटा रेलवे मंडल के सीनियर डीसीएम अजय कुमार पाल को एसीबी भरतपुर की टीम ने गुरुवार रात को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। अजय पाल ने यह रिश्वत राशि भरतपुर के हिण्डौन निवासी खानपाल निरीक्षक हेमराज मीणा को दी गई चार्जशीट को फाइल करने की एवज में ली थी। सीनियर डीसीएम ने यह राशि कैटरिंग वेंडर महेश कुमार शर्मा के जरिए ली थी। यह भी पढ़ें
सोशल मीडिया पर बने दोस्त के साथ पश्चिम बंगाल जा रही नाबालिग मध्यप्रदेश से दस्तयाब एसीबी भरतपुर एएसपी महेश मीणा ने बताया कि फरियादी हेमराज मीणा ने 29 फरवरी को शिकायत दी थी, जिसमें बताया था कि अजय कुमार पाल ने 16 मार्च को उसे एक चार्जशीट दी थी जो उन्हें 22 मार्च को मिली। चार्जशीट का जवाब उन्होंने 28 मार्च को पेश कर दिया था, लेकिन इसी बीच 29 मार्च को कैटरिंग वेंडर महेश कुमार ने उनसे संपर्क किया और अजय पाल सिंह को चार्जशीट फाइल कराने की एवज में 20 हजार रिश्वत मांग की। एसीबी ने मांग का सत्यापन सही पाए जाने पर ट्रैप की कार्रवाई की गई।